बाबा मंदिर में करीब 40 हजार श्रद्धालुओं ने किया जलार्पण

आश्विन मास के कृष्ण पक्ष नवमी तिथि पर बाबा बैद्यनाथ धाम मंदिर में आस्था का अद्वितीय नजारा देखने को मिला. भारी बारिश के बावजूद भी कांवरियों और श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा.

By Prabhat Khabar News Desk | September 26, 2024 7:55 PM

संवाददाता, देवघर आश्विन मास के कृष्ण पक्ष नवमी तिथि पर बाबा बैद्यनाथ धाम मंदिर में आस्था का अद्वितीय नजारा देखने को मिला. भारी बारिश के बावजूद भी कांवरियों और श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा. गुरुवार को लगातार बारिश होने के बावजूद करीब 40 हजार से अधिक भक्तों ने बाबा के दरबार में हाजिरी लगायी और पूजा-अर्चना की. श्रद्धालुओं की भीड़ इतनी थी कि सैकड़ों ने शीघ्रदर्शनम सेवा का लाभ उठाकर बाबा के दर्शन किये. मंदिर का पट सुबह खुलते ही बाबा पर कांच जल चढ़ाया गया और सरदारी पूजा की गयी. इसके बाद भक्तों के लिए मंदिर के पट खोल दिये गये. क्यू कॉम्प्लेक्स से प्रवेश लेकर श्रद्धालु फुट ओवरब्रिज के माध्यम से संस्कार भवन से होते हुए गर्भगृह तक पहुंचे और स्पर्श पूजा का लाभ उठाया. पूजा-अर्चना के साथ-साथ बाबा मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं ने विभिन्न धार्मिक अनुष्ठान किये, जिससे पूरे मंदिर क्षेत्र में भक्ति का माहौल छा गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version