देवोत्थान एकादशी को लेकर माहौल हुआ भक्तिमय

श्रद्धालुओं ने मंदिरों व घरों में तुलसी विवाह पूजन कर परिवार की सुख, समृद्धि की कामना

By Prabhat Khabar News Desk | November 12, 2024 9:00 PM
an image

चितरा. देवोत्थान एकादशी के अवसर पर मंगलवार को कोलियरी क्षेत्र के श्रद्धालुओं ने माता तुलसी का विवाह विधिवत रूप से किया. कोलियरी क्षेत्र के विभिन्न मंदिरों में भक्तों ने पूजन कर मंगलकामना की. बताया जाता है कि भगवान विष्णु देवोत्थान एकादशी में योग निंद्रा से जागते हैं. साथ ही भगवान शालीग्राम से माता तुलसी का विवाह किया जाता है. इसी परंपरा को मानते हुए कोलियरी क्षेत्र के श्रद्धालुओं ने अपने घरों में माता तुलसी को चुनरी ओढ़ाकर फल, फूल, दूध, घी, मधु, धूप, मिठाई समेत अन्य सामग्रियों से भगवान शालीग्राम का विधिवत पूजा-अर्चना कराया. जिससे क्षेत्र का वातावरण भक्तिमय हो गया. इसके अलावा देवोत्थान एकादशी पर चितरा कोलियरी स्थित दुखिया बाबा शिव मंदिर, राधा माधव मंदिर, राम दरबार, शनि मंदिर, माता छिन्नमस्तिका काली मंदिर, आंबेडकर चौक स्थित सीता राम सह हनुमान मंदिर में पूजा-अर्चना कर सुख, समृद्धि व शांति की कामना की. ———————————————————- कोलियरी क्षेत्र में श्रद्धालुओं ने मंदिरों व घरों में तुलसी विवाह पूजन कर परिवार की सुख, समृद्धि की कामना

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version