धावा ने तालझारी को छह रनों से हराया
पालोजोरी की बगदाहा पंचायत के रामपुर गांव में आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता आयोजित
पालोजोरी. प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत बगदाहा पंचायत के रामपुर गांव में आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल मैच में धावा की टीम ने तालझारी की टीम को छह रनों से हराकर खिताब अपने नाम किया. प्रतियोगिता का आयोजन रामपुर क्रिकेट क्लब की ओर से किया गया. इसमें कुल चार टीमों ने हिस्सा लिया था. वहीं, फाइनल मैच में धावा टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कुल 113 रन बनाए. लक्ष्य का पीछा करने उतरी तालझारी टीम 107 रन ही बना पायी. इस तरह धावा टीम ने प्रतियोगिता को अपने नाम कर लिया. धावा के खिलाड़ियों ने बेहतर फिल्डिंग किया. वहीं, मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद बगदाहा मुखिया गोलक बिहारी यादव ने विजेता व उपविजेता टीम को पुरस्कार देकर सम्मानित किया. मौके पर उपमुखिया हसिर्द्दीन अंसारी, वार्ड सदस्य फिरोज अंसारी, दिनेश कुमार दत्ता, प्रसाद सेन, चंद्रशेखर यादव, राजू सेन आदि मौजूद थे. ————- धावा टीम ने तालझारी टीम को छह रनों से हराकर विजेता का खिताब जीता रामपुर क्रिकेट क्लब ने आयोजित की थी क्रिकेट प्रतियोगिता बगदाहा मुखिया गोलक बिहारी यादव ने विजेता व उपविजेता को किया पुरस्कृत
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है