Dhanteras 2021: धनतेरस पर देवघर के बाबा मंदिर में सोने और चांदी के सिक्के की होगी बिक्री, जानें इसकी कीमत

धनतेरस में देवघर का बाबा मंदिर प्रशासन सोने और चांदी के सिक्के बेचेंगे. साथ ही बाबा वैद्यनाथ की तस्वीर भी बिकेगी. बाबा मंदिर प्रशासन ने इसको लेकर तैयारी पूरी कर ली है. वहीं, देवघर का बाजार भी धनतेरस को लेकर सज गया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 31, 2021 10:11 PM

Dhanteras 2021 (देवघर) : धनतेरस को लेकर देवघर का बाबा मंदिर प्रशासन अपनी तैयारी पूरी कर ली है. धनतेरस के शुभ अवसर पर बाबा मंदिर काउंटर से सोने और चांदी के सिक्के की बिक्री होगी. साथ ही बाबा वैद्यनाथ की तसवीर भी बिकेगी. वहीं, दूसरी ओर धनतेरस को लेकर देवघर का बाजार भी सज-धज कर तैयार हो गया है.

सोना व चांदी के सिक्के का जानें मूल्य

मंदिर प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार, धनतेरस को लेकर सोना, चांदी समेत बाबा मंदिर की तस्वीर की बिक्री की जायेगी. सोना का सिक्का पांच ग्राम का 30 हजार, दो ग्राम सोना का सिक्का 12 हजार, 10 ग्राम चांदी का सिक्का 1000, पांच ग्राम चांदी के सिक्का 500 रुपये में बेचे जायेंगे. सिक्के में एक तरफ बाबा भोलेनाथ का शिवलिंग और दूसरी ओर बाबा मंदिर का चित्र होंगे. साथ ही बाबा मंदिर की तसवीर 251 रुपये में मिलेगी.

ज्वेलर्स, बाइक शो रूम, इलेक्ट्रोनिक्स व बर्तन दुकानदारों ने किये विशेष तैयारी

धनतेरस को लेकर धनबाद के पालोजोरी सहित अन्य बाजार सजने लगी है. दुकानदार धनतेरस को लेकर विशेष तैयारी में जुटे हैं. पालोजोरी बाजार के दर्जनों ज्वेलर्स, बाइक शो रूम, इलेक्ट्रोनिक्स व बर्तन दुकानदारों ने इसके लिए कई दिन पहले से ही तैयारी शुरू कर दिया है. अमूमन धनतेरस में इन्हीं दुकानों में सबसे ज्यादा भीड़ देखी जाती है. हालांकि, इस बार लोग खरीदारी के लिए एडवांस बुकिंग भी करते देखे गये हैं.

Also Read: Dhanteras 2021: शुभ है परंपरागत धातुओं के बर्तनों की खरीदारी, छठ पर्व को भी ध्यान में रख कर हो रही मार्केटिंग

धनतेरस में पालोजोरी सहित खागा, चितरामोड़, बगदाहा, बलियापुर बदियामोड़ आदि जगहों पर दुकानदार अपने दुकानों में नये-नये डिजाइन के सामानों को सजा कर रख रहे हैं. वहीं, इस बार भी मोबाइल की दुकानों में लोगों की भीड़ जुटने की काफी संभावना को देखते हुए कई कंपनियों के मोबाइल का लोगों व होर्डिंग भी दुकानों के सामने लगाया गया है. बाइक विक्रेताओं को भी इस बार धनतेरस में अच्छी- खासी बाइक बिक्री की संभावना है.

Posted By : Samir Ranjan.

Next Article

Exit mobile version