धनतेरस को लेकर देवघर के बाजारों में दिखी चमक, खरीदारों की उमड़ी भीड़, देखें Pics
धनतेरस में देवघर के बाजार में चमक दिखी. देवघर के बाजार में चारपहिया और दोपहिया वाहन से लेकर ज्वेलरी, फर्नीचर, बर्तन एवं इलेक्ट्रोनिक्स दुकानों में जमकर खरीदारी हुई. धनतेरस के शुभ मुहूर्त पर देवघर में बड़े पैमाने पर जमीन की रजिस्ट्री और फ्लैट की बुकिंग भी हुई.
देवघर में बर्तन की दुकानें जगह-जगह चौक-चौराहों में सजी रही. इस वर्ष धनतेरस में ब्रांडेड बर्तन के साथ-साथ देवघर में बनारस, कानपुर व मिर्जापुर के कांसा, पीतल के बर्तन की भी डिमांड रही. दिल्ली, कोलकाता व कानपुर के फैंसी बर्तन के अलावा छठ पूजा में प्रसाद बनाने से लेकर पीतल के सूप की भी खरीदारी हुई. ब्रांडेड कंपनियों के बर्तन में 20 से 25 फीसदी तक डिस्काउंट दिये गये. बाजार में मिक्सी ग्राइंडर, प्रेशर कुकर, थर्मस, केसरोल, फ्राइपेन, तावा, इंडक्शन चूल्हा, माइक्रोवेब ओवेन, किचन कढ़ाई, रोटी मेकर, बर्तन सेट की डिमांड बढ़ गयी है. इस धनतेरस में थर्मोवेयर व नन स्टिक कुकवेयर की डिमांड बढ़ी है. ग्राहकों ने स्टेनलेस स्टील के बर्तन के अलावा मैट (डल) फिनिशिंग और सिल्वर टच फिनिशिंग बर्तनों को पंसद किया.
ज्वलेरी में डिस्काउंट के साथ 40 करोड़ का कारोबारधनतेरस में सोने के ज्वेलरी की एडवांस बुकिंग में सभी प्रकार के मेकिंग चार्ज में 50 फ़ीसदी तक डिस्काउंट व चांदी के एचयूआइडी प्रोडक्ट में 20 प्रतिशत तक मेकिंग चार्ज में छूट दी गयी. डायमंड के ज्वेलरी में 35 फ़ीसदी डिस्काउंट रहा. देवघर के सर्राफा बाजार में सोना (22कैरेट)-47,800 प्रति 10 ग्राम व चांदी (हॉलमार्क) 600 रुपया दस ग्राम, चांदी के गणेश-लक्ष्मी का सिक्का 600 रुपया, विक्टोरिया पुराना सिक्का 900 रुपया प्रति पीस के दर से बिका. सोना में बॉक्स चेन, दुबई बैंगल्स, ब्रेसलेट व चांदी में बर्तन की बिक्री अधिक हुई. देवघर में लगभग 40 करोड़ का कारोबार हुआ.
धनतेरस में बाइक, बुलेट, स्कूटी व इलेक्ट्रिक स्कूटी की बिक्री जमकर हुई. बाइक व स्कूटी की एडवांस बुकिंग दुर्गा पूजा से पहले से ही शुरू हो चुकी थी. कई बाइक कंपनियां एडवांस बुकिंग के साथ-साथ नकद खरीदारी में 1500 से 2,000 रुपये तक डिस्काउंट दी. देवघर में अधिकृत विक्रेता के शो रूम में धनतेरस में 1913 बाइक की बिक्री हुई है. देवघर में करीब 14 करोड़ रुपये का दो पहिया वाहन की बिक्री हुई है.
46 करोड़ का रहा इलेक्ट्रॉनिक्स का बाजारइलेक्ट्रॉनिक्स आइटम में कैशबैक व लुभावने डिस्काउंट से इलेक्ट्रॉनिक्स आइटम की जमकर बिक्री हुई. कई ब्रांडेड कंपनियां ने लुभावने इएमआइ के साथ ग्राहकों को सुविधा मुहैया करायी है, जिससे बिक्री में इजाफा हुआ. गीजर, रेफ्रिजेरेटर, इनवर्टर, माइक्रोवेव, एसी, हीटर, एलइडी, वाशिंग मशीन, होम थियेटर, एयर कुलर आदि की बिक्री खूब हुई. सबसे अधिक गीजर व एलइडी की खरीदारी हुई. इलेक्ट्रॉनिक्स आइटम में ओवरऑल 46 करोड़ रुपये के कारोबार का अनुमान है.