देवघर : इस बार पंचांग के अनुसार त्रयोदशी तिथि का आरंभ 22 अक्तूबर शनिवार को शाम 06 बजकर 02 मिनट पर होगा. इसका समापन रविवार शाम 06 बजकर 03 मिनट पर होगा. ऐसे में उदया तिथि के हिसाब से इस बार धनतेरस 23 अक्तूबर रविवार को मनाया जायेगा. इस बार 27 साल बाद इस साल धनतेरस का मान दो दिन तक रहेगा. 22 अक्तूबर की रात से 23 तक पूरे दिन धनतरेस रहेगा.
खरीदारी का शुभ मुहूर्त 23 को सुबह 08 बजकर 20 मिनट से शाम 04 बजकर 15 मिनट तक रहेगा . इसके बाद राहुकाल शुरू हो जायेगा, जो शाम 05 बजकर 44 मिनट तक रहेगा. इस दौरान खरीदारी नहीं करनी चाहिए . यह जानकारी बाबा मंदिर इस्टेट पुरोहित सह ज्योतिषाचार्य श्रीनाथ पंडित ने दी .
पंडित जी बताते हैं कि इस बार धनतेरस पर इंद्र योग बन रहा है, जो 22 को शाम 05 बजकर 10 मिनट से 23 शाम 04 बजकर 05 मिनट तक रहेगा. धनतेरस के दिन अमृत सिद्धि योग का शुभ बन रहा है. जो 23 को दोपहर 02 बजकर 30 मिनट से अगले दिन सुबह 06 बजकर 22 मिनट तक रहेगा. इस दिन सर्वार्थ सिद्धि योग भी संयोग है जो 23 को सुबह 06 बजकर 25 मिनट से अगले दिन सुबह 06 बजकर 26 मिनट तक रहेगा.