Deoghar News : नाथ संप्रदाय के प्रधान महंत ध्रुवनाथ बाबा ने ली समाधि
शिवगंगा तट स्थित मुक्तिधाम में नाथ संप्रदाय के प्रधान महंत ध्रुवनाथ बाबा ने समाधि ले ली. शुक्रवार को उन्हें परंपरा के अनुसार समाधि दी गयी. उनके शिष्य महावीर नाथ ने बताया कि ध्रुवनाथ बाबा मुख्य रूप से लखीसराय रामदिरी के रहने वाले थे. वे 1985 में अपने गुरु जुगलनाथ बाबा के सेवा में बाबा धाम पहुंचे थे.
संवाददाता, देवघर : शिवगंगा तट स्थित मुक्तिधाम में नाथ संप्रदाय के प्रधान महंत ध्रुवनाथ बाबा ने समाधि ले ली. शुक्रवार को उन्हें परंपरा के अनुसार समाधि दी गयी. उनके शिष्य महावीर नाथ ने बताया कि ध्रुवनाथ बाबा मुख्य रूप से लखीसराय रामदिरी के रहने वाले थे. वे 1985 में अपने गुरु जुगलनाथ बाबा के सेवा में बाबा धाम पहुंचे थे. इससे पूर्व वे ज्वाला जी में शृंगार व आरती 12 वर्षों तक किये. इसके पश्चात जुगलनाथ बाबा के सानिध्य में बाबा धाम स्थित मुक्तिधाम पहुंचे थे, जहां पर उनके गुरु जुगल नाथ बाबा के समाधि लेने के बाद उत्तराधिकारी बनकर मुक्तिधाम में दैनिक पूजा-अर्चना करने लगे. दो जनवरी को उनका स्वास्थ्य खराब हो गया था. इसके बाद उन्होंने समाधि ले ली. शुक्रवार को विधिवत 80 वर्ष की आयु में नाथ संप्रदाय की परंपरा के अनुसार समाधि दिलायी गयी. इस दौरान उन्हें गंगाजल स्नान, पंचामृत स्नान, भस्म स्नान आदि कराने के बाद सवा क्विंटल चीनी के साथ समाधि दिलायी गयी. उनके शिष्य महावीर नाथ ने बताया कि ध्रुवनाथ बाबा ने समाधि से पूर्व अपनी इच्छा जाहिर की थी कि उनकी समाधि उनके गुरु के समाधि स्थल के समीप बनायी जाये, इसलिए उनकी समाधि उनके गुरु के समाधि के पास ही बनायी गयी. इसकी सूचना उनके अनुयायियों को मिलते ही मुक्तिधाम में उनके अंतिम दर्शन को लेकर भीड़ लग गयी. उत्तराधिकारी के संबंध में महावीर नाथ ने बताया कि अभी यह तय नहीं हुआ है. इसका फैसला गोरखपुर मुख्य कार्यालय से होगा. वहां से जो तय किया जायेगा, उसी के अनुरूप उत्तराधिकारी नियुक्त किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है