संवाददाता, देवघर : जिले के सरकारी अस्पतालों में संचालित डायल 108 एंबुलेंस के तर्ज पर जल्द ही पशुओं के लिए भी डायल 1962 एंबुलेंस की सेवा शुरू की जायेगी. इसके लिए सरकार का इएमआरआइ ग्रीन हेल्थ सर्विसेज के साथ समझौता हुआ है. इसके तहत पूरे राज्य में 236 पशु एंबुलेंस चलाये जाने की योजना है. पशुओं के इलाज को लेकर जिले में शुरू होने वाले डायल 1962 की सेवा की जानकारी देते हुए इएमआरआइ ग्रीन हेल्थ सर्विसेज के एंबुलेंस काे-ऑर्डिनेटर विनीत कुमार ने बताया कि यह सेवा जल्द ही शुरू हाेनेवाली है. लेकिन इसके लिए जिले में कितने एम्बुलेंस मिलेंगे, इसकी जानकारी अबतक नहीं मिली है. उन्होंने कहा कि यह सेवा लेने के लिए पशुपालकों को टोल फ्री नंबर 1962 पर फोन करना होगा. इसके बाद चिकित्सक उनके घर जाकर पशुओं का इलाज करेंगे. साथ ही कृत्रिम गर्भाधान समेत इलाज संबंधित सुविधा उपलब्ध करायेंगे. उन्होंने कहा कि इस सुविधा को लेकर एंबुलेंस सहित चिकित्सकों की व्यवस्था आउटसोर्सिंग के आधार पर एजेंसी की ओर से रखी जायेगी. इसके अलावा एंबुलेंस में एक सहायक स्वास्थ्य कर्मी भी रहेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है