Loading election data...

स्कॉर्पियो से कुचलकर बाइक सवार एलआइसी एजेंट की मौत

कुंडा थानांतर्गत कुंडा मोड़, बड़ा महादेव मंदिर के समीप दोपहर करीब 2:00 बजे तेजी व लापरवाही से जा रही अनियंत्रित स्कॉर्पियो गाड़ी ने आगे जा रहे एलआइसी एजेंट की बाइक में पीछे से टक्कर मार दी. इससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | August 4, 2024 7:44 PM

वरीय संवाददाता, देवघरकुंडा थानांतर्गत कुंडा मोड़, बड़ा महादेव मंदिर के समीप दोपहर करीब 2:00 बजे तेजी व लापरवाही से जा रही अनियंत्रित स्कॉर्पियो गाड़ी ने आगे जा रहे एलआइसी एजेंट की बाइक में पीछे से टक्कर मार दी. इससे बाइक सड़क के किनारे उलट गयी और वे बीच सड़क पर गिर पड़े. इसके बाद उक्त स्कॉर्पियो गाड़ी एलआइसी एजेंट की छाती पर चढ़ाते हुए भाग निकली. घटना में बाइक सवार एलआइसी एजेंट सारवां थाना क्षेत्र के परसोडीह गांव निवासी मनोज कुमार सिंह (57 वर्ष) की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. घटना के दौरान स्कॉर्पियो गाड़ी का नंबर प्लेट (बीआर 01 पीके 1223) टूटकर घटनास्थल पर ही गिर गया. घटना की सूचना पाकर कुंडा थाने के एएसआइ अरविंद कुमार गश्ती दल के साथ मौके पर पहुंचे और मनोज को उठाकर सदर अस्पताल पहुंचाया. साथ ही दुर्घटनाग्रस्त बाइक सहित स्कॉर्पियो का टूटा नंबर प्लेट जब्त कर थाने ले गये. उधर, सदर अस्पताल में ऑन ड्यूटी डॉक्टर ने मनोज को मृत घोषित करते हुए सूचना बैद्यनाथधाम ओपी को भेज दी. ओपी प्रभारी एएसआइ राजकुमार टुडू ने मृतक के शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम कराया व शव अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया. घटना की सूचना पाकर मृतक के परिजन सहित काफी संख्या में उनके मित्र, शुभचिंतक समेत कई एलआइसी एजेंट भी सदर अस्पताल पहुंचे. बाद में जरमुंडी विधायक बादल पत्रलेख ने सदर अस्पताल पहुंचकर मृतक के परिजनों का ढ़ांढ़स बंधाया. जानकारी के अनुसार, घटना के पूर्व मनोज कुंडा थाना क्षेत्र के महालक्ष्मी नगर मुहल्ले से अपने परिचितों से मुलाकात कर अपने फ्लैट शहीद आश्रम रोड लौट रहे थे. उसी क्रम में बड़ा महादेव मंदिर के सामने मुख्य पथ पर यह दुर्घटना हो गयी. घटना में उन्हें कुचलते हुए चालक गाड़ी लेकर भाग निकला. घटना को लेकर मृतक के परिजन के बयान पर कुंडा थाने में प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया चल रही है. इधर, पुलिस को नंबर प्लेट जांच करने पर पता चला कि दुर्घटना को अंजाम देने वाली उक्त स्कॉर्पियो गाड़ी बिहार के जहानाबाद जिले के आरकेपी विद्यालय के पीछे शिक्षक कॉलोनी राजा बाजार निवासी सुनीता देवी के नाम से रजिस्टर्ड है. उक्त स्कॉर्पियो पर कांवरिये सवार थे. हाइलाइट्स – कुंडा थानांतर्गत तपोवन रोड महादेव मंदिर के समीप हुई घटना – भागने के क्रम में स्कॉर्पियो गाड़ी का नंबर प्लेट टूटकर गिरा, कुंडा थाने की पुलिस ने किया जब्त – दुर्घटना को अंजाम देने वाली स्कॉर्पियो गाड़ी है जहानाबाद की, सुनीता देवी के नाम से है रजिस्टर्ड

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version