स्वास्थ्य विभाग के निदेशक प्रमुख ने किया अनुमंडलीय अस्पताल का निरीक्षण

स्वास्थ्य विभाग के निदेशक प्रमुख ने मधुपुर के अनुमंडलीय अस्पताल का निरीक्षण किया. उन्होंने आकस्मिक व प्रसव कक्ष में आ‍वश्यक सुधार करने का निर्देश अस्पताल उपाधीक्षक को दिया. वहीं नवजातों के टीकाकरण की प्रगति रिपोर्ट भी ली

By Prabhat Khabar News Desk | June 18, 2024 8:02 PM

मधुपुर . अनुमंडलीय अस्पताल का निरीक्षण मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग के निदेशक प्रमुख डा. चंद्र किशोर शाही ने किया. उन्होंने अस्पताल में आकस्मिक व प्रसव कक्ष का निरीक्षण कर आवश्यक सुधार किये जाने का निर्देश अस्पताल उपाधीक्षक व कर्मियों को दिया. उन्होंने कुपोषण उपचार केंद्र में ड्यूटी से अनुपस्थित मिली एएनएम व कर्मी को स्पष्टीकरण पूछने का निर्देश उपाधीक्षक को दिया. उन्होंने कहा कि नवजात की देखभाल सरकार की प्राथमिकता है. ऐसे में कुपोषण उपचार केंद्र की व्यवस्था में आवश्यक सुधार करने का निर्देश दिया. उन्होंने चिकित्सकों व स्वास्थ्य कर्मी की बायोमेट्रिक व मैनुअल उपस्थिति का अवलोकन किया, जिसमें एक चिकित्सक सहित चार स्वास्थ्य कर्मियों के अनुपस्थित पाये जाने के कारण उन्होंने हाजिरी काटकर स्पष्टीकरण पूछे जाने का निर्देश दिया. निरीक्षण के क्रम में उन्होंने लैब, एक्स- रे, दंत विभाग, ओपीडी, टीवी, नेत्र विभाग, आईसीटीसी, कुष्ठ विभाग सहित विभिन्न विभागों का बारी- बारी से निरीक्षण किया. कहा कि वित्तीय प्रभार उपाधीक्षक को नहीं मिलने के कारण कार्यक्रम के संचालन में दिक्कत हो रही है, जल्द ही अनुमंडल अस्पताल के प्रभारी को वित्तीय प्रभार दिया जायेगा. उन्होंने स्कूल स्वास्थ्य कार्यक्रम की प्रगति को लेकर आयुष चिकित्सकों के बारे में भी जानकारी ली. उन्होंने क्षेत्र में हुए नवजात के नियमित टीकाकरण की प्रगति रिपोर्ट की भी जानकारी ली. मौके पर उपाधीक्षक डा. इकबाल अंसारी समेत चिकित्सक व स्वास्थ्यकर्मी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version