16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

देवघर में धनतेरस पर ज्वेलरी मेकिंग चार्ज व कैश बैक की छूट, ग्राहक करा रहे हैं एडवांस बुकिंग

तनिष्क के आइटम में मेकिंग चार्ज में 10 फीसदी से लेकर 25 फीसदी तक छूट दी जा रही है. क्रेडिट कार्ड से 80 हजार रुपये की खरीदारी में चार हजार रुपये कैश बैक है. धनतेरस में तनिष्क के धरोहर कलेक्शन अधिक पसंद किये जा रहे हैं. सिंगल चेन, इयर रिंग सहित हीरे की ज्वेलरी की डिमांड ज्यादा है.

देवघर : धनतेरस व दीपावली को लेकर देवघर में ज्वेलरी के शो-रूम व दुकानों में एडवांस बुकिंग शुरू हो गयी है. ब्रांडेड शो-रूम सहित अन्य दुकानों में दीपावली स्पेशल ज्वेलरी कलेक्शन मंगवाये गये हैं. दीपावली स्पेशल कलेक्शन की एडवांस बुकिंग ग्राहक अधिक करा रहे हैं. धनतेरस व दीपाली में एडवांस बुकिंग पर 10 फीसदी से लेकर 40 फीसदी तक मेकिंग चार्ज पर छूट दी जा रही है. ब्रांडेड कंपनियां तो क्रेडिट कार्ड से खरीदारी करने पर कैश बैक का ऑफर दे रही है. धनतेरस में लेडिज के लिए चेन, नेकलेस, ईयर रिंग व फिंगर रिंग की ज्यादा बुकिंग हो रही है, जबकि जेंट्स के लिए हाइवे चेन, ब्रासलेट व डिजाइन चेन की एडवांस बुकिंग हो रही है. साथ ही चांदी के पुराने सिक्के व सोने के लक्ष्मी-गणेश के सिक्कों की भी बुकिंग हो रही है.


टर्की का नेकलेस व कंगन की बुकिंग की होड़

इस धनतेरस में मेड इन टर्की की सोने की ज्वेलरी की ज्यादा डिमांड है. राजेंद्र ज्वेलर्स के प्रोपराइटर विजय कुमार ने बताया कि लेडिज में मेड इन टर्की का नेकलेस, कंगन व जेंट्स में हाइवे चेन व मशीन चेन की डिमांड ज्यादा है. टर्की की ज्वेलरी में कम वजन में ज्यादा डिजाइन है तथा मेकिंग चार्ज में 25 फीसदी तक छूट है. तनिष्क ज्वेलरी के प्रबंधक ने बताया कि इस धनतेरस में तनिष्क के धरोहर कलेक्शन अधिक पसंद किये जा रहे हैं. सिंगल चेन, इयर रिंग सहित हीरे की ज्वेलरी की डिमांड ज्यादा है. तनिष्क के आइटम में मेकिंग चार्ज में 10 फीसदी से लेकर 25 फीसदी तक छूट दी जा रही है. क्रेडिट कार्ड से 80 हजार रुपये की खरीदारी में चार हजार रुपये कैश बैक है. हरखुराम भवानी ज्वेलर्स के प्रोपराइटर सुशीन कुमार ने बताया कि धनतेरस में उनकी दुकान के ज्वेलरी आइटम में मेकिंग चार्ज में 40 फीसदी तक छूट दी जा रही है. इस दौरान मुंबई के फैन्सी कलेक्शन की डिमांड ज्यादा है. देवघर के बालाजी ज्वेलर्स में भी धनतेरस को लेकर ज्वेलरी की एडवांस बुकिंग हो रही है. साथ ही ग्राहकों को मेकिंग चार्ज में डिस्काउंट के ऑफर भी दिये जा रहे हैं.

Also Read: देवघर : धनतेरस को लेकर बाजार में रौनक, चारपहिया व दोपहिया वाहनों पर दिये जा रहे आकर्षक ऑफर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें