जन वितरण प्रणाली दुकान की जांच में मिली कमियां

मधुपुर की दारवे पंचायत के करमाटांड गांव स्थित जन वितरण प्रणाली दुकान का निरीक्षण प्रभारी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी डाॅ हरेरामजी दिनकर ने किया

By Prabhat Khabar News Desk | January 11, 2025 8:07 PM
an image

मधुपुर. प्रखंड क्षेत्र की दारवे पंचायत के करमाटांड गांव स्थित जन वितरण प्रणाली दुकान का निरीक्षण प्रभारी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी डाॅ हरेरामजी दिनकर ने किया. उन्होंने कहा कि पीडीएस दुकानदार बासूदेव चौधरी द्वारा संचालित किया जाता है. निरीक्षण क्रम में कई तरह की विसंगतियां पायी गयी, जिनमें दुकान का बोर्ड नहीं लगाया गया था. साथ ही कार्डधारियों की सूची अंकित नहीं किया गया है. दुकानदार द्वारा उपभोक्ताओं को दी जाने वाली नमक वितरण शून्य है. साथ ही अपेक्षा अनुरूप उपभोक्ताओं को चना दाल का वितरण भी नहीं किया गया है. इस दौरान उपभोक्ताओं ने बताया कि पीडीएस दुकानदार द्वारा समय पर दुकान नहीं खोला जाता है. साथ ही दुकान का लोकेशन बदल कर राशन दिया जाता है. प्रभारी एमओ ने कहा कि पीडीएस दुकानदार के विरुद्ध विभागीय अधिकारी को पत्र लिखा जायेगा. जन वितरण प्रणाली की दुकान के निरीक्षण में मिली कई विसंगतियां

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version