सारवां.
लोकतंत्र के महापर्व के सातवें व अंतिम चरण में संपन्न हुए गोड्डा लोकसभा चुनाव के बाद प्रखंड क्षेत्र के बाजारों के साथ ग्रामीण चौपाल व चाय-पान दुकान में विभिन्न राजनीतिक दलों के लोग हार-जीत का आकलन करते दिखे. कुछ लोग एनडीए की जीत के दावे करते दिखे तो वहीं कांग्रेस इंडी अलायंस के समर्थन में अपनी मजबूत दावेदारी प्रस्तुत कर रहे थे. हालांकि, दोनों तरफ से भीतरघात की चर्चा खूब रही और नुकसान की भी आशंका जतायी गयी. फिर भी, गोड्डा लोकसभा क्षेत्र से भाजपा और कांग्रेस पार्टी दोनों दलों व इनके गठबंधन के लोग अपनी-अपनी जीत को लेकर आश्वस्त दिख रहे हैं. फिलहाल, सभी को चार जून आने वाले चुनाव परिणाम का इंतजार है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है