कोयला कर्मियों की सुरक्षा के लिए उपलब्ध कराया जाये सुरक्षा उपकरण, खनन क्षेत्र में पर्याप्त लाइटिंग की हो व्यवस्था ; सुरक्षा महाप्रबंधक
चितरा कोलियरी में क्षेत्रीय त्रिपक्षीय सुरक्षा समिति की बैठक की गयी, जिसमें सुरक्षा को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये. बैठक में सेफ्टी कमेटी, कोलियरी अधिकारियों व यूनियन प्रतिनिधियों ने भाग लिया.
चितरा. चितरा कोलियरी के क्षेत्रीय कार्यालय स्थित कॉन्फ्रेंस हॉल में क्षेत्रीय त्रिपक्षीय सुरक्षा समिति की आवश्यक बैठक आयोजित की गयी, जिसमे मुख्य रूप से इसी मुख्यालय से आये अधिकारियों, कोलियरी अधिकारियों व यूनियन प्रतिनिधियों ने भाग लिया. बैठक के पूर्व मुख्यालय से आये अधिकारियों का स्वागत किया गया, जिसके बाद बैठक में विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की गयी. मौके पर इसीएल मुख्यालय सकतोड़िया से आये सुरक्षा महाप्रबंधक अशोक कुमार, मुख्य प्रबंधक माइनिंग अपूर्व ठाकुर व कॉरपोरेट लेबल एसबी एम शबे आलम ने भाग लिया. मौके पर उन्होंने कहा कि कोलियरी में सुरक्षा नियमों का सख्ती से पालन किया जाना चाहिए. कोयला उत्पादन के दौरान सुरक्षा में किसी प्रकार की कमी नहीं होनी चाहिए. उन्होंने यह भी कहा कि कोयला कर्मियों को सभी सेफ्टी उपकरण समय पर उपलब्ध कराया जाये. कोयला कर्मियों को सुरक्षा मानक के अनुसार जूते, हेलमेट दिया जाये. वहीं खनन क्षेत्र में पर्याप्त लाइटिंग की व्यवस्था की जाय. कोलियरी के हॉल रोड का सही तरीके से रखरखाव किया जाना चाहिए. उन्होंने यह भी कहा कि शून्य दुर्घटना में अधिक से अधिक कोयले का उत्पादन किया जाये. कहा कि मानव जीवन को सुरक्षित रखकर कोयले का उत्पादन होना चाहिए. मौके पर यूनियन प्रतिनिधि पशुपति कोल, महेंद्र प्रसाद राणा, मनोज तिवारी, योगेश राय, श्याम सुंदर तिवारी, राजेश राय, रामदेव सिंह, सुबोध कुमार महतो, अरुण महतो, पूरण दत्ता, फौजदार यादव, आदर्श दास, गुरुदेव भंडारी आदि ने सुरक्षा को लेकर अपने विचार व्यक्त किये, जिसे कोलियरी प्रबंधन की ओर हर संभव प्रयास पूरा करने हेतु भरोसा दिया. मौके पर कोलियरी के महाप्रबंधक ओम प्रकाश चौबे, अभिकर्ता उमेश प्रसाद चौधरी, क्षेत्रीय सुरक्षा अधिकारी जयकांत चौधरी, क्षेत्रीय अभियंता शिवम गौरव, अभियंता राकेश रंजन, सुरक्षा अधिकारी मृत्युंजय चौधरी, प्रबंधक उपेंद्र प्रसाद, सिक्योरिटी इंस्पेक्टर रूपेश मिश्रा के अलावा विनय कुमार, सहायक प्रबंधक निशांत कुमार, माणिक पांडेय, अमित कुमार, वरिष्ठ निजी सहायक अनवर हुसैन समेत अन्य कोलियरी अधिकारी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है