शांतिपूर्ण रूप से मतदान कराने के लिए राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ की मंत्रणा
सोनारायठाढ़ी की बीडीओ ने विभिन्न राजनीतिक दलों के साथ कार्यालय में चर्चा की और शांतिपूर्ण माहौल में चुनाव कराने के लिए सहयोग मांगा.
सोनारायठाढ़ी. प्रखंड विकास पदाधिकारी सह सहायक निर्वाची निबंधन पदाधिकारी नीलम कुमारी ने शुक्रवार को प्रखंड कार्यालय सोनारायठाढ़ी में प्रखंड क्षेत्र के सभी राजनितिक पार्टी के कार्यकर्त्ता व पदाधिकारीयों के साथ बैठक किया, जिसमें प्रखंड क्षेत्र के सभी राजनितिक पार्टी के कार्यकर्त्ताओं ने मतदान केंद्रों पर व्यवस्था को दुरुस्त करने, दिव्यांग लोगों के लिए व्यवस्था करने, भीषण गर्मी को देखते हुए मतदान केंद्रों पर आस्थाई छावनी की व्यवस्था करने को लेकर चर्चा किया गया, वहीं बीडीओ नीलम कुमारी ने कही की दिव्यांग लोगों के लिए वेलेट पेपर से मतदान कराने, वरिष्ठ मतदाताओ को मतदान कराने में सहयोग करने की बात कही गई, मौके पर भारतीय जनता पार्टी के मंडल अध्यक्ष अनिरुद्ध झा, कांग्रेस पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष नेयाज अहमद, झारखण्ड मुक्ति मोर्चा के प्रखंड अध्यक्ष सदीक अंसारी, भाजपा के प्रखंड महामंत्री मुन्ना सिंह, कामेश्वर साह समेत कई पार्टी के कार्यकर्त्ता व नॉडल पदाधिकारी सुशील झा मौजूद थे, वहीं मतदान की प्रतिशत बढ़ाने को लेकर पंचायत व गांव समाज में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजन करने की बात कही गई,
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है