9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

किशोरी मिलन समारोह में बालिका शिक्षा पर दिया जोर

किशोरियों की शिक्षा के मुद्दे पर हुई चर्चा

मधुपुर. शहर के कालीपुर टाउन स्थित स्वयंसेवी संस्था आश्रय कार्यालय परिसर में सोमवार को किशोरी समूह की किशोरियों का किशोरी मिलन समारोह आयोजित किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन मधुपुर महिला महाविद्यालय के प्राचार्य डाॅ भरत प्रसाद, महिला थाना की एएसआइ सूरज मुनि टुडू, प्रधानाचार्य मो शहाबुद्दीन व मो सफत अंसारी ने संयुक्त रूप से किया. इस अवसर पर संस्था की सचिव दीपा कुमारी ने कहा कि संस्था द्वारा क्षेत्र में किशोरी, महिला, बच्चा व जेंडर आधारित हिंसा को लेकर कार्य हो रहा है. इसको लेकर ग्रामस्तर पर किशोरी के विभिन्न समूहों का गठन किया गया है. डाॅ भरत प्रसाद ने कहा कि आज समाज में लड़कियों को उच्च शिक्षा प्राप्त करने को लेकर उनके माता-पिता शहर भेजते हैं. कभी-कभी ऐसा भी होता है कि उनके माता-पिता खुद फॉर्म भरने के लिए खुद आ जाते हैं, जिससे बच्चियों का फॉर्म गलत भरा जाता है और उसकी सजा बच्चियों को भोगना पड़ता है. इसके लिए माता-पिता का भरोसा जीते व पढ़ाई-लिखाई पर ध्यान दें. ताकि कम उम्र में शादी ना हो सके. मधुपुर महिला थाना की एएसआइ सूरज मुनि टुडू ने किशोरियों को बताया कि आप लोग समाज में अच्छा काम करें और पढ़ाई पर ध्यान दें कर अच्छी नौकरी प्राप्त करें. प्रधानाचार्य मो शहाबुद्दीन ने कहा कि आप लोगों का लक्ष्य सिर्फ पढ़ाई पर होना चाहिए. ताकि उच्च शिक्षा प्राप्त कर नौकरी प्राप्त कर सके. साथ ही बच्चों को भी पढ़ने के लिए प्रेरित करें. मौके पर मारगोमुंडा, पिपरा, बोरोटांड़, खरजोरी, पट्टाजोरी, रामपुर, पदांनिया, चोरकट्टा किशोरी समूह कि किशोरियां समेत मुजम्मिल हुसैन, आदर्श कुमार यादव, शमा परवीन, मुस्कान परवीन, तमन्ना परवीन, चांदनी यादव, चंदा कुमारी, रेखा देवी, दिलीप कुमार यादव आदि मौजूद थे. —————- मधुपुर के कालीपुर टाउन स्थित स्वयंसेवी संस्था आश्रम में आयोजन

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें