Loading election data...

घर-घर मतदाता पर्ची का वितरण कर रिपोर्ट जमा करें बीएलओ

पालोजोरी के बीडीओ ने बीएलओ व पर्यवेक्षकों के साथ बैठक कर मतदाता वितरण करने सहित कई निर्देश दिये. उन्होंने चुनाव संबंधी कार्यो को पूरा समय से रिपोर्ट जमा करने को कहा.

By Prabhat Khabar News Desk | May 18, 2024 2:39 PM

पालोजोरी . प्रखंड सभागार में निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह बीडीओ पालोजोरी अमीर हमजा ने बीएलओ व पर्यवेक्षकों के साथ बैठक कर मतदाता पर्ची वितरण करने सहित अन्य कई निर्देश दिये. गुरूवार को बीडीओ ने बीएलओ को वोटर वोटर इन्फॉर्मेशन स्लीप वितरण के साथ चार दिनों के अंदर वोटरों का सर्वे कर संबंधित प्रपत्र में रिर्पोट जमा करने को कहा. बताया कि सभी बीएलओ सर्वे के दौरान वैसे मतदाता जिनके पास वोटर कार्ड नहीं है, साथ ही किस मतदाता के पास लेमिनेटेड वोटर कार्ड है व मृत अथवा अन्यत्र स्थानांतरित व अनुपस्थित मतदाताओं का सर्वें करते हुए विहित प्रपत्र में इसकी जानकारी प्रखंड निर्वाचन कोषांग में जमा करेंगे. मौके पर प्रशिक्षक के तौेर पर मौजूद शिक्षक परेश चंद्र रॉय, प्रतिनियुक्त सहायक शिक्षक द्वारा विस्तार पूर्वक बताया कि किस तरह से सर्वे प्रपत्र में जानकारी भरना है. बताया कि सर्वे के दौरान किस तरह की सावधानियां बरती जानी है. मौके पर प्रभारी बीपीआरओ सह जनसेवक सुभाष चंद्र राय के अलावा निर्वाचन कोषांग के सलाउद्दीन शेख व सभी बीएलओ, पर्यवेक्षक आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version