Deoghar News : सरकार सोलर बेस सिंचाई योजना लायेगी, खेती को व्यापार के रूप में विकसित करें किसान: हफीजुल
देवघर ब्लॉक के समीप संयुक्त जिला कृषि भवन प्रांगण में शनिवार को जिला स्तरीय किसान सह प्रदर्शनी मेला का आयोजन किया गया. इसका उद्घाटन मुख्य अतिथि जल संसाधन मंत्री हफीजुल हसन, विशिष्ट जिला परिषद अध्यक्ष किरण कुमारी व 20 सूत्री जिला उपाध्यक्ष मुन्नम संजय ने किया.
संवाददाता, देवघर : देवघर ब्लॉक के समीप संयुक्त जिला कृषि भवन प्रांगण में शनिवार को जिला स्तरीय किसान सह प्रदर्शनी मेला का आयोजन किया गया. इसका उद्घाटन मुख्य अतिथि जल संसाधन मंत्री हफीजुल हसन, विशिष्ट जिला परिषद अध्यक्ष किरण कुमारी व 20 सूत्री जिला उपाध्यक्ष मुन्नम संजय ने किया. मंत्री हफीजुल ने कहा कि किसान मेला उपयोगी है, इससे किसान वैज्ञानिक विधि से खेती करने के लिए प्रोत्साहित होंगे. किसानों को समय-समय पर इस तरह के आयोजन से नयी पद्धति से खेती करने की जानकारी मिलेगी. मंत्री ने कहा कि किसानों को जैविक खाद का उपयोग करना चाहिए. साथ ही खेती को व्यापार के रूप में विकसित करना होगा. अभी पांच रुपये किलो में बिकने वाला टमाटर कभी 80 रुपये किलो की दर में बिकने लगता है और किसान को सिर्फ पांच रुपये ही मिल पाता है. बीच की कमाई कोल्ड स्टोरेज संचालक व थोक विक्रेता ले जाते हैं. सरकार किसानों को कोल्ड स्टोरेज की सुविधा देगी. किसान अपनी जमीन पर भी कोल्ड स्टोरेज बना सकते हैं, सरकार अनुदान देगी. कोल्ड स्टोरेज के लिए जल्द ही विभागीय बैठक कर योजना बनायी जायेगी. खेती व उपज को व्यापार में तब्दील करना होगा, तभी मुनाफा होगा. मंत्री ने कहा कि जल संसाधन विभाग से सिंचाई के लिए पानी की कमी नहीं होने दी जायेगी. किसानों को सोलर बेस सिंचाई सुविधा उपलब्ध करायी जायेगी. सोलर पंप सेट उपलब्ध कराया जायेगा. किसान अपने गांव में कमेटी बनायें. किसानों को सुरक्षा के लिए गार्ड रखना होगा. डैम से भी सोलर बेस लिफ्ट एरिगेशन की योजना दी जायेगी व पाइप से खेतों तक पानी पहुंचाया जायेगा. जल संसाधन विभाग से चेकडैम व तालाब का भी निर्माण कराया जायेगा.
प्रदर्शनी में 120 किसान हुए पुरस्कृत
किसान मेले में मंत्री द्वारा जेएसएलपीएस की महिलाओं को 18.51 करोड़ रुपये का चेक सहित पंपसेट व अन्य कृषि यंत्र का वितरण किया गया. मेला में फल, फूल, सब्जी व अन्य कृषि उत्पाद प्रदर्शनी में कुल 120 किसानों को पुरस्कृत किया गया. प्रदर्शनी में दशरथ कापरी, श्रीकांत महतो, दिलीप कुमार सिंह, विवेकांनद चौधरी, कामदेव मारिक, वकील यादव के साथ-साथ 120 किसानों को प्रथम, द्वितीय व तृतीय पुरस्कार दिये गये. मौके पर डीडीसी नवीन कुमार, झामुमो जिला अध्यक्ष संजय शर्मा, कांग्रेस जिला अध्यक्ष प्रो उदय प्रकाश, डीएओ यश राज, उप परियोजना निदेशक अरविंद कुमार राय, डाॅ राजन ओझा, पूनम सोरन, अखिलेश कुमार झा, शशांक शेखर, अजीत कुमार सिंह आदि थे.
हाइलाइट्सदेवघर में जिलास्तरीय किसान मेले का जल संसाधन मंत्री ने किया उद्घाटन
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है