वरीय संवाददाता, देवघर : बच्चों में वैज्ञानिक सोच विकसित करने के उद्देश्य से विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन जसीडीह स्थित जिला शिक्षा प्रशिक्षण केंद्र (डायट) में किया गया. इसमें कक्षा छह से 12 तक के छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया और मॉडल प्रस्तुत किये. कार्यक्रम का उद्घाटन दुमका के क्षेत्रीय शिक्षा संयुक्त निदेशक (आरजेडीइ) डॉ गोपाल कृष्ण झा, डीइओ विनोद कुमार, प्राचार्य सह डीएसइ मधुकर कुमार ने किया. इस दौरान प्रदर्शनी का अवलोकन करते हुए आरजेडीइ डॉ झा ने विद्यार्थियों की क्रियेटिविटी के साथ बनाये गये मॉडल और उसकी प्रतिभा की सराहना की. उन्होंने विद्यार्थियों से हमेशा रचनात्मक सोच रखने की सलाह दी. उन्होंने कहा कि विद्यार्थी हमेशा कुछ नया करने की सोच रखें और उसी में अपनी ऊर्जा को सही दिशा में लगाने का काम करें. आज इनोवेशन का जमाना है. नवाचार को हर क्षेत्र में बढ़ावा मिल रहा है और इसके अच्छे परिणाम भी सामने आ रहे हैं. उन्होंने विज्ञान के साथ-साथ दूसरे क्षेत्रों में भी नवाचार को बढ़ावा देने की जरूरत पर बल दिया. प्रदर्शनी में 10 प्रखंडों के 140 बच्चों ने हिस्सा लिया.
पदाधिकारियों ने कहा
डीइओ विनोद कुमार ने कहा कि विद्यालयों में प्रदर्शनी का मुख्य उद्देश्य बच्चों का सर्वांगीण विकास करना होता है. इस प्रकार के आयोजनों से बच्चों को ऐसा मंच मिलता है, जिसमें बच्चे अपनी प्रतिभा को सामने ला सकते हैं. यह प्रदर्शनी बच्चों के बीच टीम वर्क और सहयोग की क्षमता बढ़ाने में भी मदद करती है. वहीं डीएसइ ने कहा कि छात्र जीवन में वैज्ञानिक सोच, अभिरुचि व जागरुकता को विकसित करने में विज्ञान प्रदर्शनी का महत्वपूर्ण योगदान होता है. इससे छात्रों में प्रतिस्पर्धा की भावना के साथ-साथ वैज्ञानिक दृष्टिकोण का भी विकास होता है.
एंटी स्लीपिंग अलार्म फॉर ड्राइवर के मॉडल काे प्रथम स्थान
प्रदर्शनी में विद्यार्थियों ने सड़क सुरक्षा, ध्वनि संचालित वाहन, कचरे से बिजली उत्पादन, रेन वाटर हार्वेस्टिंग, सिक्योरिटी अलार्म, भारतीय अर्थव्यवस्था से संबंधित मॉडल, आधुनिक सिंचाई पद्धति, डीएनए आधारित एवं जीवन को सरल तथा सुगम बनाने में उपयोगी तकनीक पर अनेक मॉडलों का निर्माण कर उनका प्रदर्शन किया. प्रदर्शनी की निर्णायक मंडली के सदस्य अनंत कुमार राय, अर्पणा राठौर, गुंजन विकास तथा मिस्टर कुमार थे. प्रतियोगिता में प्रथम स्थान मध्य विद्यालय विवेकानंद को उसके मॉडल एंटी स्लीपिंग अलार्म फॉर ड्राइवर, द्वितीय स्थान प्लस टू उच्च विद्यालय बाभनगामा के मॉडल वायरलेस कनेक्शन ट्रांसमिशन ऑफ इलेक्ट्रिसिटी व तृतीय स्थान हाइस्कूल पाथरोल को लेडर अलार्म के लिए दिया गया. इस अवसर पर संकाय सदस्य मुकेश कुमार सिंह, रीना कुमारी, शोभा कुमारी, इति कुमारी, अनुभूति, रेखा सिंह, अलोक नाथ, सुधीर कुमार, संतोष प्रसाद, राम कृपाण मुर्मू आदि उपस्थित थे. मंच का संचालन राजीव शंकर तथा रंजीत कुमार सिंह ने किया.हाइलाइट्स
जसीडीह स्थित डायट में जिला स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन, 10 प्रखंडों के 140 विद्यार्थियों ने लिया हिस्साडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है