सारठ.
रविवार को झामुमो प्रत्याशी और पूर्व विधायक चुन्ना सिंह ने विधानसभा क्षेत्र के मंझलाडीह और लगवा पंचायत के विभिन्न गांवों का दौरा कर घर-घर जाकर लोगों से समर्थन और वोट की अपील की. इस दौरान मंझलाडीह पंचायत के बारवा गांव में झामुमो के युवा नेता मनोज सुभद्रा यादव के नेतृत्व में बड़ी संख्या में समर्थकों ने पार्टी का समर्थन किया. इस अवसर पर जेकेएलएम जिला उपाध्यक्ष मनोज ठाकुर और भाजपा के कई समर्थकों ने भी झामुमो का दामन थामा. झामुमो जिलाध्यक्ष संजय शर्मा ने सभी का अंगवस्त्र देकर स्वागत किया और पार्टी में शामिल होने पर खुशी जतायी. चुन्ना सिंह ने मनोज सुभद्रा यादव को गले लगाकर सारठ में बदलाव की इस लहर में समर्थन देने के लिए आभार व्यक्त किया. चुन्ना सिंह ने कहा कि, 10 सालों में सारठ में लूट-खसोट और अस्थिरता की स्थिति उत्पन्न हुई है, जिसका जनता अब अपने वोट के माध्यम से जवाब देने का मन बना चुकी है. उन्होंने विश्वास जताया कि इस बार झामुमो की सारठ में बड़ी जीत होगी और राज्य में हेमंत सोरेन के नेतृत्व में सरकार बनेगी. इस अवसर पर बीस सूत्री अध्यक्ष इश्तियाक मिर्जा, प्रखंड अध्यक्ष लखेसर मुर्मू, मनोज ठाकुर, आनंद चौधरी, रोहित मंडल, पप्पू मंडल, करण मंडल, दीपक मंडल, सुनील मंडल, संतोष यादव, विश्वनाथ यादव, कारू यादव और नित्यानंद यादव सहित सैकड़ों समर्थक उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है