Diwali 2022: धनतेरस को लेकर देवघर में फर्नीचर का बढ़ा क्रेज, 50% तक डिस्काउंट दे रहीं ब्रांडेड कंपनियां

धनतेरस नजदीक है. ऐसे में खरीदारों की भीड़ भी उमड़ रही है. फर्नीचर में भी बंपर डिस्काउंट मिल रहे हैं. ब्रांडेड कंपनियां 50 प्रतिशत तक डिस्काउंट दे रही है. इसको लेकर ग्राहकों की भीड़ बढ़ने लगी है.

By Samir Ranjan | October 18, 2022 5:16 PM
an image

Diwali 2022: धनतेरस में फर्नीचर (Furniture) का बाजार भी ग्राहकों के लिए पूरी तरह से सजकर तैयार हो गया है. लोग अपने घर के लिए मनमुताबिक फर्नीचर की खरीदारी कर रहे हैं. ब्रांडेड कंपनियां फर्नीचर में 10 से 50 प्रतिशत तक डिस्काउंट दे रही है. बाजार में  सोफा सेट, बेडरूम सेट, अलमारी, पलंग, गद्दे, डाइनिंग टेबुल, कुर्सियां समेत अन्य फर्नीचर लेटेस्ट मॉडल के बाजार में उतारे गये हैं.

कई दुकानों में हो रही एडवांस बुकिंग

नये मॉडल और डिजाइन में घर को सजाने के लिए फर्नीचर के कई लेटेस्ट कलेक्शन बाजार में आये हैं. अपने घर के इंटेरियर को नया लुक देने के लिए ग्राहक मार्बल डाइनिंग टेबल, मॉड्यूलर किचन, होम डेकोरेट की एडवांस बुकिंग करा रहे हैं. सोफा में कई अलग-अलग मॉडल पसंद किये जा रहे हैं, इसमें सोफा लाउंजर, सोफा सह बेड, एल सेफ सोफा है.  बाजार में ब्रांडेड शो-रूम के साथ-साथ शहर के कई दुकानों में एडवांस बुकिंग हो रही है. कारोबारियों के अनुसार, देवघर में इस धनतेरस एवं दीपावली में करीब 50 करोड़ के फर्नीचर का कारोबार का अनुमान है.

Also Read: सरायकेला-खरसावां में दीवाली को लेकर बढ़ी चाक की रफ्तार, बाजार में उपलब्ध होंगे मिट्टी के दीये

फ्री होम डिलिवरी की भी सुविधा

दुकानों में अलमारी, इलेक्ट्राॅनिक सेफ, सोफा, चेयर, सेंटर टेबल, बेड, डायनिंग टेबल, कंप्यूटर टेबल, ड्रेसिंग टेबल, ऑफिस टेबल, मैट्रेस, बेबी डेस्क, पलंग, झूला आदि के कलेक्शन मंगाये गये हैं. कई दुकान और ब्रांडेड कंपनियों के शोरूम धनतेरस में फ्री होम डिलेवरी की भी सुविधा दे रहे हैं.

Exit mobile version