Loading election data...

Diwali 2022: धनतेरस को लेकर सज गया बर्तन बाजार, 25 प्रतिशत तक मिल रहा डिस्काउंट

धनतेरस को लेकर बर्तन का बाजार भी सज गया है. ब्रांडेड कंपनियां स्टील के बर्तन समेत किचन सेट पर 25 प्रतिशत तक डिस्काउंट दे रही है. इसके अलावा थर्मोवेयर और नन स्टिक कुकवेयर की डिमांड बढ़ी है.

By Samir Ranjan | October 17, 2022 4:54 PM

Diwali 2022: धनतेरस को लेकर बर्तन का बाजार सज गया है. ब्रांडेड कंपनियों के स्टील के बर्तन समेत किचन सेट के साथ-साथ मुरादाबाद, मीरजापुर, बनारस और कानपुर के पीतल के बर्तन की डिमांड बढ़ने लगी है. वहीं, दिल्ली, कोलकाता और कानपुर के फैंसी बर्तन के अलावा छठ पूजा में प्रसाद बनाने से लेकर पीतल के सूप भी इस धनतेरस में स्टॉक किये गये हैं. इसमें अधिकांश पूजा-पाठ से जुड़े पीतल के बर्तन शामिल हैं. ब्रांडेड कंपनियों के बर्तन में 20 से 25 फीसदी तक डिस्काउंट दिया जा रहा है.

ब्रांडेड कंपनियां दे रही डिस्काउंट

देवघर शहर में आजाद चौक, एसबी राय रोड, कचहरी रोड, बाजला चौक, बड़ा बाजार, सनबेल बाजार आदि इलाके में धनतेरस को लेकर बर्तन का बाजार सज गया है. ब्रांडेड  प्रोडक्ट में हॉकिस्न, मिल्टन समेत अन्य कंपनियां कई डिस्काउंट दे रही है. मिक्सी ग्राइंडर, प्रेशर कुकर, थर्मस, केसरोल, फ्राइपेन, तावा, इंडक्शन चूल्हा, माइक्रोवेब ओवेन, किचन कढ़ाई, बर्तन सेट की डिमांड बढ़ गयी है. इस धनतेरस में थर्मोवेयर और नन स्टिक कुकवेयर की डिमांड बढ़ी है.

Also Read: त्योहारों की तैयारियों में खलल डाल सकती है बारिश, जानें धनतेरस और दिवाली के दिन कैसा रहेगा झारखंड का मौसम

रोटी मेकर की डिमांड बढ़ी 

धनतेरस में रोटी मेकर की भी डिमांड बढ़ गयी है. दुकानदारों ने डिमांड के अनुसार, अलग-अलग कंपनियों का रोटी मेकर स्टॉक किया है. बाजार में 1500 से लेकर 6,000 रुपये तक रोटी मेकर बाजार में उपलब्ध है. बाजार में स्टेनलेस स्टील के बर्तन का भी क्रेज बढ़ा है. स्टेनलेस स्टील के बर्तन स्टील की चमक के अलावा मैट (डल) फिनिशिंग और सिल्वर टच फिनिशिंग बर्तनों का विकल्प माना जा रहा है. चमक के साथ अच्छी क्वॉलिटी के बर्तन खरीदने वाले लोग इसे अधिक पसंद कर रहे हैं. स्टेनलेस स्टील के बर्तन में कुकर, थर्मोवेयर और नॉन स्टिक कुकवेयर को भी पसंद किया जा रहा है. बाजार में दुकान के अनुसार, इस धनतेरस में लगभग 12 करोड़ रुपये के बर्तन के कारोबार का अनुमान है.   

Next Article

Exit mobile version