झारखंड: दीपावली की खुशियां गम में बदलीं, जमीन विवाद में एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या, इलाके में दहशत

मौत से पहले महेंद्र यादव ने बताया कि वह दुधनिया गांव का रहने वाला है. पिछले कुछ दिनों से जमीन विवाद का मामला चल रहा था. कई लोग धमकी भी देते थे. घटना के पूर्व वह दीया जलाने के लिए दुधनिया मोड़ पर स्थित दुकान पर गए थे. इसी दौरान गोली मारकर उनकी हत्या कर दी गयी.

By Guru Swarup Mishra | November 12, 2023 9:56 PM

देवघर, आशीष कुंदन: देवघर जिले के कुंडा थाना क्षेत्र के दुधनिया गांव में रियल ऑटो सर्विस सेंटर के समीप शृंगार दुकान में महेंद्र यादव पुत्र के साथ दीया जला रहे थे. तभी बाइक से पहुंचे अपराधियों ने उन्हें गोली मार दी. पांच गोली उसके पेट व बाएं हाथ की कलाई में लगी. परिजनों ने तुरंत महेंद्र को लाकर इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया. यहां प्राथमिक उपचार के बाद आईसीयू में भर्ती कर इलाज किया जा रहा था कि उनकी मौत हो गयी. ये मामला जमीन विवाद का बताया जा रहा है.

घटना स्थल से पांच खोखा बरामद

देवघर में आज रविवार को दीपावली की खुशियां गम में बदल गयीं. अपराधियों ने दिवाली पर दुकान में दीये जला रहे व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी. बताया जा रहा है कि वह व्यक्ति अपने बेटे के साथ दीया जला रहा था. इसी दौरान अपराधी पहुंचे और वारदात को अंजाम दिया. जमीन विवाद में इस घटना को अंजाम दिया गया है. घटना की सूचना पुलिस को दी गयी. घटना की जानकारी मिलते ही एसडीपीओ पवन कुमार सहित कुंडा थाना प्रभारी प्रवीण कुमार सदर अस्पताल पहुंचे और मामले की जानकारी ली. इसके बाद घटनास्थल भी जांच-पड़ताल को लेकर पहुंचे. घटनास्थल से पुलिस ने पांच खोखा भी बरामद किया. पुलिस अपराधियों की तलाश में छापेमारी कर रही है. बताया जा रहा है कि चार की संख्या में अपराधी बाइक से पहुंचे थे और घटना को अंजाम देकर भाग निकले.

Also Read: PHOTOS: दीपावली पर देखिए पलामू की खूबसूरती, मिट्टी के दीये व रंगबिरंगी लाइट्स से देखते बन रहा नजारा

दुकान में मारी गोली

मौत से पहले महेंद्र यादव ने बताया कि वह दुधनिया गांव का रहने वाला है. पिछले कुछ दिनों से जमीन विवाद का मामला चल रहा था. कई लोग धमकी भी देते थे. घटना के पूर्व वह दीया जलाने के लिए दुधनिया मोड़ पर स्थित दुकान पर गए थे. अपने आठ साल के बेटे आयुष के साथ दुकान पर वह दीया जला रहे थे. उसी क्रम में अज्ञात लोगों ने गोली मार दी. पुलिस अपराधियों की तलाश में छापेमारी कर रही है. बताया जा रहा है कि चार की संख्या में अपराधी बाइक से पहुंचे थे और घटना को अंजाम देकर भाग निकले.

Also Read: Weather Forecast: दीपावली से लेकर महापर्व छठ तक झारखंड में कैसा रहेगा मौसम का मिजाज? ये है लेटेस्ट अपडेट

Next Article

Exit mobile version