देवघर : देर रात बजा रहा था डीजे, पुलिस ने किया जब्त
हाल के दिनों में यह पहला मामला होगा, जिसमें देर रात तेज आवाज में डीजे बजाने के जुर्म में पुलिस ने यह कार्रवाई की है. हालांकि, इस मामले में पुलिस मीडिया सेल द्वारा बताया गया कि अग्रेतर कार्रवाई की प्रक्रिया करायी जा रही है.
देवघर नगर थानांतर्गत जसीडीह-देवघर पथ पर एसबीआई मुख्य शाखा के सामने बुधवार देर रात में तेज आवाज से डीजे बज रहा था. मामले की सूचना मिलते ही नगर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और उक्त डीजे गाड़ी को जब्त कर थाने ले आयी. मामले में नगर थाने की पुलिस अग्रेतर कार्रवाई की प्रक्रिया में जुटी है. जानकारी हो कि रोजाना शहर में देर रात तक विभिन्न इलाके में तेज साउंड में डीजे बजता है. किंतु कोई कार्रवाई पुलिस प्रशासन द्वारा नहीं किया जाता है. हाल के दिनों में यह पहला मामला होगा, जिसमें देर रात तेज आवाज में डीजे बजाने के जुर्म में पुलिस ने यह कार्रवाई की है. हालांकि, इस मामले में पुलिस मीडिया सेल द्वारा बताया गया कि अग्रेतर कार्रवाई की प्रक्रिया करायी जा रही है.
देवघर के कुंडा थाना क्षेत्र के कुंडा मोड़ पर अज्ञात वाहन की चपेट में आकर से एक बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया. स्थानीय लोगों द्वारा करनीबाग निवासी निरंजन मिश्रा को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाकर भर्ती कराया है. प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर द्वारा उसकी हालत गंभीर बतायी गयी.
Also Read: देवघर : बिजली विभाग के पदाधिकारियों संग अधीक्षण अभियंता ने की बैठक