जेआइएमएमस पोर्टल के दुरुपयोग की गलत शिकायत देने का आरोप, डीएमओ ने एक मेल आइडी के खिलाफ दी शिकायत

डीएमओ सुभाष रविदास ने एक मेल आइडी के खिलाफ साइबर थाने में शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की है.

By Prabhat Khabar News Desk | August 6, 2024 7:27 PM

वरीय संवाददाता, देवघर : डीएमओ सुभाष रविदास ने एक मेल आइडी के खिलाफ साइबर थाने में शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की है. मामले में साइबर थाने की पुलिस जांच-पड़ताल कर रही है. हालांकि इस संबंध में साइबर थाने की पुलिस कुछ नहीं बता रही है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, देवघर खनन कार्यालय के जेआइएमएमएस पोर्टल के लॉग इन आइडी व पासवर्ड के दुरुपयोग काे लेकर उक्त मेल आइडी द्वारा लगातार खनन कार्यालय सहित खनन विभाग रांची व देवघर डीसी को गलत शिकायत दी जा रही है. यह शिकायत मेल आइडी धारक ने जुलाई माह में दो दिनों के अंदर सभी को दी थी. इससे डीएमओ कार्यालय के पदाधिकारी सहित कर्मियों का मानसिक ह्रास हो रहा था. इससे उनलोगों के सरकारी कार्य को भी बाधा पहुंचाने का प्रयास किया गया था. डीएमओ कार्यालय द्वारा साइबर थाने में पूरे ब्योरे के साथ दी गयी शिकायत में कहा गया है कि लॉग इन, पासवर्ड वाले लीज धारक व क्रसर वाले ऑनलाइन खनन चालान जेनरेट करते हैं, जो डीएमओ कार्यालय जांच कर एप्रूव करती है. डीएमओ कार्यालय में सारे कार्य पारदर्शिता के साथ होने का दावा किया गया है. ऐसे में मेल आइडी धारक द्वारा सभी को गलत शिकायत देने की बात कही जा रही है. डीएमओ ने मेल आइडी धारक को चिह्नित कर उसके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई का आग्रह साइबर थाने की पुलिस से किया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version