रूटलाइन में भीड़ एकत्रित नहीं होने दें, संवादहीनता की नहीं रहे गुंजाइश : डीसी

डीसी ने कहा कि चौथी सोमवारी को लेकर सभी को एक्टिव होकर कार्य करने की आवश्यकता है. रूटलाइन में श्रद्धालु कतारबद्ध होकर चलें और एक दूसरे से एक निश्चित गैप पर श्रद्धालु रहे, इसका विशेष रूप से ध्यान रखें.

By Prabhat Khabar News Desk | August 10, 2024 9:27 PM

संवाददाता, देवघर :

श्रावणी मेले की चौथी सोमवारी के सफल संचालन को लेकर डीसी विशाल सागर की अध्यक्षता में बीएड कॉलेज प्रांगण में प्रतिनियुक्त सभी दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी सहित पुलिस बलों को ब्रीफ किया गया. डीसी ने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि तीन सोमवारी में अब तक बेहतर तरीके से काम हुआ है, जिसकी वजह से लाखों श्रद्धालुओं ने अब तक बाबा बैद्यनाथ का सुलभ व सुरक्षित जलार्पण किया है. ऐसे में आने वाली चौथी सोमवारी को लेकर सभी को एक्टिव होकर कार्य करने की आवश्यकता है. रूटलाइन में श्रद्धालु कतारबद्ध होकर चलें और एक दूसरे से एक निश्चित गैप पर श्रद्धालु रहे, इसका विशेष रूप से ध्यान रखें. कम्युनिकेशन गैप की वजह से रूटलाइन में एक जगह कहीं भी भीड़ एकत्रित नहीं हो, इसका विशेष रूप से ख्याल रखना है. आपसी समन्वय के साथ रूटलाइन में श्रद्धालुओं की सुरक्षा को देखते हुए हर संभव सहयोग करें. रूटलाइन में बनाये गये होल्डिंग प्वाइंट का सही उपयोग करने के अलावा बच्चों और महिला श्रद्धालुओं के लिए बनाये गये मातृत्व विश्राम गृह का उपयोग करें, ताकि श्रद्धालुओं को असुविधा नहीं हो. डीसी ने कहा कि सभी को पूरी सजगता और कर्तव्यनिष्ठा के साथ कार्य करें, ताकि दूसरे राज्यों से यहां आने वाले लोग राज्य की एक अच्छी छवि लेकर प्रस्थान करें. मधुपुर एसडीओ आशीष अग्रवाल व देवघर एसडीओ सागरी बराल ने कहा कि क्यू मैनेजमेंट और ट्रैफिक मैनेजमेंट पर विशेष रूप से ध्यान रखें, ताकि श्रद्धालुओं को सुरक्षित जलार्पण कराया जा सके. इस मौके पर नगर आयुक्त रोहित सिन्हा सहित अन्य पदाधिकारी थे.हाइलाइट्स

चौथी सोमवारी को लेकर डीसी का ब्रीफिंग

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version