टीबी खोजो अभियान :18 से 30 जून तक टीवी के मरीजों की होगी घर-घर में खोज

सारठ सीएचसी में चिकित्सक पदाधिकारी ने स्वास्थ्य कर्मियों को प्रशिक्षण दिया, इस दौरान प्रशिक्षण सत्र में टीबी मरीज खोजो अभियान के बारे में कर्मियों को जानकारी दी गयी और टिप्स दिये गये.

By Prabhat Khabar News Desk | June 14, 2024 8:24 PM

सारठ . सारठ सीएचसी सभागार में शुक्रवार को टीबी खोज अभियान को लेकर स्वास्थ्य कर्मियों को एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया. स्वास्थ्य कर्मियों को प्रशिक्षण सत्र में डॉ प्रज्ञा भगवती ने मुख्य रूप से एसीएफ के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए कहा की अभियान का मुख्य उद्देश्य टीबी मुक्त भारत बनाना है. इसको लेकर 18 से 30 जून तक स्वास्थ्य कर्मी प्रखंड के सभी गांवों के घर-घर जाकर टीबी मरीजों की खोज करेंगे, डॉ प्रज्ञा भगवती ने कहा कि इस अभियान में सभी स्वास्थ्य कर्मी पूरी निष्ठा के साथ घर-घर पहुंच कर टीबी मरीजों की खोज के लिए जांच करेंगे. जांच में टीबी मरीज पाये जाते है तो उसके स्वास्थ्य व बेहतर इलाज के लिए सीएचसी को रिपोर्ट करें, ताकि समुचित लाभ टीबी मरीजों को मिल सके और समय रहते मरीजों का बेहतर इलाज हो सके ताकि वह स्वास्थ्य हो सके. कार्यक्रम में एसटीएलएस प्रगति कुमारी व एसटीएस दिवाकर तिवारी ने अभियान के दौरान स्वास्थ्य कर्मियों को क्या क्या सावधानी बरतनी है व उन्हें कैसे मरीजों की पहचान करनी है इसकी जानकारी दी गयी. प्रशिक्षण में मुख्य रूप से स्वास्थ्य कर्मी संजय कुमार, एमटीएस अनिकेत तिवारी, संजय कुमार दिवाकर, सभी सीएचओ, सहिया साथी व सहियाएं मोजूद थीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version