14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक ही दिन में कुत्तों ने 11 लोगों को किया जख्मी

मधुपुर शहर में इन दिनों आवारा कुत्तों का आतंक तेजी से बढ़ रहा है. हाल ही में, एक ही दिन में कुत्तों ने 11 लोगों को काटकर घायल कर दिया, जिनमें से तीन की हालत गंभीर बतायी जा रही है.

प्रतिनिधि, मधुपुर(देवघर). मधुपुर शहर में इन दिनों आवारा कुत्तों का आतंक तेजी से बढ़ रहा है. हाल ही में, एक ही दिन में कुत्तों ने 11 लोगों को काटकर घायल कर दिया, जिनमें से तीन की हालत गंभीर बतायी जा रही है. कुत्तों के हमले पनाहकोला, राजबाड़ी, सीताराम डालमिया रोड, डंगालपाड़ा, शेखपुरा, भेड़वा, और मीना बाजार मधुपुर रेलवे स्टेशन रोड पर हुए. कुत्तों ने राह चलते लोगों को दौड़ाकर काटा, जिससे लोग घायल हो गये. घायलों को तत्काल मधुपुर अनुमंडलीय अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें एंटी रेबिज इंजेक्शन और प्राथमिक उपचार दिया गया. हालांकि, गंभीर रूप से घायल तीन लोगों को बेहतर इलाज के लिए अन्यत्र रेफर किया गया है. डॉ. अविजा निगार ने बताया कि घायलों में छह वर्ष की बच्ची से लेकर 84 वर्ष के बुजुर्ग भी शामिल हैं. मोहल्लेवासियों का कहना है कि शहर में अचानक कुत्तों की संख्या बढ़ गयी है, और लोगाें का आरोप है कि बाहरी इलाकों से आवारा कुत्तों को यहां लाकर छोड़ा गया है. इस बढ़ती समस्या को देखते हुए स्थानीय लोगों ने नगर परिषद से कुत्तों के आतंक से छुटकारा दिलाने के लिए तत्काल कदम उठाने की मांग की है.

कुत्तों के काटने से ये हुए जख्मी

घायलों में सीताराम डालमिया रोड के 84 वर्षीय हमीद आशिफ, पनाहकोला के मेहताब मल्लिक, फरहान अंसारी, शेखपुरा की 6 वर्षीय रूही कुमारी, और डंगालपाड़ा के जोशी यादव सहित अन्य लोग शामिल हैं। अनुमंडल अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ शाहिद ने कहा कि एंटी रेबिज सूई की कोई कमी नहीं है, और घायलों को समय पर इलाज मुहैया कराया गया है.

———————————————————————————

मधुपुर में कुत्तों का बढ़ा आतंक, राह चलते लोगों को दौड़ाकर काटा

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें