13.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

देवघर में हर दिन नहीं हो रहा डोर-टू-डोर कचरे का उठाव, नगर निगम क्षेत्र में चुनौती

देवघर नगर निगम के सफाई कर्मियों की हड़ताल समाप्त हो गयी है, तो ऐसे में भी डोर टू डोर कूड़ा कचरा का उठाव नहीं हो रहा है. यूजर चार्ज देने के बाद भी लोगों के घरों से कचरा का उठाव नियमित नहीं हो रहा है. इससे लोगों की परेशानी दिन प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है

Deoghar News: आउटसोर्सिंग एजेंसी के कर्मचारी टीपर गाड़ी के माध्यम से घर-घर जाकर कचरा का उठाव करते हैं. घरवालों से बदले में यूजर चार्ज के रूप में 50-50 रुपये प्रति माह लिया जाता है. यूजर चार्ज देने के बाद भी लोगों के घरों से कचरा का उठाव नियमित नहीं हो रहा है. इससे लोगों की परेशानी दिन प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है. शिकायत के बाद भी इसका समाधान स्थायी रूप से नहीं हो रहा है. नगर निगम के आंकड़ों पर गौर करें तो वार्ड क्षेत्र की आबादी 2.03 लाख से ज्यादा है. बीते दुर्गा पूजा के दौरान नगर निगम के सफाई कर्मियों की हड़ताल के समय आउटसोर्सिंग एजेंसी की तरफ से बहाना बनाया गया था कि नगर निगम के सफाई कर्मचारियों की हड़ताल से काम का बोझ बढ़ गया है. इस वजह से पहले बाजार सहित प्रमुख हिस्सों से कूड़ा का उठाव करना होता है. डोर टू डोर कूड़ा-कचरा का उठाव नियमित नहीं हो रहा है. अब जब नगर निगम के सफाई कर्मियों की हड़ताल समाप्त हो गयी है, तो ऐसे में भी डोर टू डोर कूड़ा कचरा का उठाव नहीं हो रहा है.

महीने में औसतन 15 दिन ही होता है कचरा उठाव

यूजर चार्ज लेने का उद्देश्य हर रोज, 12 महीने कचरा का उठाव नियमित रूप से करना है, ताकि वार्ड क्षेत्र के लोगों को कचरा की परेशानी से मुक्ति मिलने के साथ सड़ांध व दुर्गंध से राहत मिल सके. लेकिन, वर्तमान में कचरा का उठाव औसतन एक दिन छोड़ कर एक दिन ही किया जा रहा है. कुछ मुहल्ले के घरों में तो कूड़ा-कचरा तीन दिन में एक बार और सप्ताह में दो बार ही किया जाता है. जबकि यूजर चार्ज महीने के हिसाब से वसूला जाता है. ऐसे में बड़ा सवाल यह है कि यूजर चार्ज लेने के बाद भी आउटसोर्सिंग एजेंसी लोगों को सेवा नहीं दे रहे हैं तो उन पर कार्रवाई क्यों नहीं हो रही है.

Also Read: Jharkhand: कोहरे के कारण एक दिसंबर से छह एक्सप्रेस ट्रेनें रहेंगी रद्द, देखें लिस्ट
देवघर एयरपोर्ट में नियमित नहीं होता कचरे का उठाव

देवघर एयरपोर्ट में नगर निगम द्वारा नियमित कचरे का उठाव नहीं किया जा रहा है. निगम क्षेत्र के दायरे में एयरपोर्ट नहीं आने से यह समस्या उत्पन्न हो रही है. नियमित कचरा उठाव नहीं होने से एयरपोर्ट में काफी दिनों का कचरा जमा हो जाता है. ऐसी परिस्थिति में एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के डायरेक्टर संदीप ढिंगरा ने पत्र के माध्यम से नगर आयुक्त से अनुरोध किया है कि सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट के तहत प्रतिदिन देवघर एयरपोर्ट से भी कचरे का उठाव किया जाये. शहर के तर्ज पर निगम की कचरा उठाव गाड़ी नियमित तौर पर एयरपोर्ट भी भेजा जाये. इसके लिए एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया निर्धारित शुल्क नियमित रूप से जमा करेगी. मामलू हो कि देवघर एयरपोर्ट का इलाका ग्रामीण क्षेत्र में पड़ने के कारण निगम से नियमित तौर पर सफाई नहीं हो रही है. हालांकि एयरपोर्ट डायरेक्टर के अनुरोध पर नगर आयुक्त ने अब नियमित रूप से एयरपोर्ट की सफाई का आश्वासन दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें