28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो दिनों तक बंद रहेंगे तीन देवी शक्ति मंदिरों के पट

शारदीय नवरात्र को लेकर परंपरा के अनुसार बाबा मंदिर परिसर स्थित तीन देवी शक्ति मंदिरों मां पार्वती, मां काली तथा मां संध्या मंदिर का पट गुरुवार से दो दिनों तक के लिए बंद कर दिया जायेगा. इस दौरान आम भक्तों को दर्शन की अनुमति नहीं होगी.

संवाददाता, देवघर : शारदीय नवरात्र को लेकर परंपरा के अनुसार बाबा मंदिर परिसर स्थित तीन देवी शक्ति मंदिरों मां पार्वती, मां काली तथा मां संध्या मंदिर का पट गुरुवार से दो दिनों तक के लिए बंद कर दिया जायेगा. इस दौरान आम भक्तों को दर्शन की अनुमति नहीं होगी. हर साल शारदीय नवरात्र में सप्तमी से लेकर नवमी तक इन मंदिरों के पट बंद रखने की परंपरा है, लेकिन इस बार अष्टमी तथा नवमी एक ही दिन होने के कारण इन तीनों मंदिरों के पट दो दिन ही बंद रहेंगे. यह जानकारी बाबा मंदिर इस्टेट पुरोहित श्रीनाथ पंडित ने दी. पंडित जी ने बताया कि सप्तमी के दिन इन तीनों मंदिरों में विशेष पूजा होगी तथा बारी-बारी से पूजा कर माता को शाही स्नान कराने के बाद तांत्रिक विधि से पूजा की जायेगी. उसके बाद प्रतिमा के साथ शस्त्र बंधन कर खांड़ा बांधा जायेगा तथा विश्व कल्याण की कामना के साथ माता के पट को बंद कर दिया जायेगा. इस दौरान आम भक्त इन तीनों मंदिरों में दर्शन नहीं कर पायेंगे. सुबह और शाम मंदिर का पट खोल कर केवल मंदिर के पुजारी के द्वारा माता की पूजा की जायेगी व पुन: मंदिर का पट बंद कर दिया जायेगा. इस बार गुरुवार व शुक्रवार को मंदिर का पट बंद रहेगा. शनिवार को सुबह विशेष पूजा के बाद आम भक्तों के लिए पट खोला जायेगा. ———————— पट बंद रहने के दौरान आम भक्तों को दर्शन की नहीं होगी अनुमति

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें