18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Double murder in Deoghar: दंपती की हत्या के बाद घर में ही छिप गया आरोपी, गिरफ्तार

Double murder in Deoghar: देवघर में डबल मर्डर से सनसनी फैली है. सोमवार, 19 फरवरी की रात को घर में चोरी करने घुसे एक युवक ने दंपती की हत्या कर दी. घटना को अंजाम देने के बाद वह घर के अंदर ही छिप गया. सूचना मिलते ही चार थानों की पुलिस मौके पर पहुंची.

Double murder in Deoghar| देवघर, आशीष कुंदन : देवघर नगर थाना क्षेत्र के सिंघवा मोहल्ला में डबल मर्डन से सनसनी फैल गई. घटना बीती देर रात यानी सोमवार, 19 फरवरी की रात की है. मोहल्ले में तालाब के सामने के एक घर में चोरी की नीयत से घुसे युवक ने 60 वर्षीय गृहस्वामी अनुज कुमार वर्णवाल और उसकी 55 वर्षीय पत्नी बासमती देवी की हत्या कर दी. दोनों पति-पत्नी का सिर और चेहरा पूरी तरह से कुचल दिया गया. घटना को अंजाम देने के बाद आरोपित मृतक के घर के अंदर बने बॉक्स में छिपकर बैठ गया.

मौके पर पहुंची चार थानों की पुलिस

घटना के बाद आस-पड़ोस के लोग और मृतक के परिजन घटनास्थल पहुंचे. उन्होंने पुलिस को मामले की सूचना दी, जिसके नगर थाना सहित चार थाने के प्रभारी समेत पदाधिकारी और पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली. पुलिस ने घर के अंदर बॉक्स में छिपकर बैठे आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.

हत्या के बाद चोर ने अंदर से बंद कर लिया दरवाजा

जानकारी के मुताबिक, घटना के बाद चोर ने घर का दरवाजा अंदर से बंद कर लिया था. घर के अंदर पहुंचने के लिए पुलिस ने पहले दीवार में छेद करने का प्रयास किया, फिर छत के एस्बेस्टस को हटाया. इसके बावजूद पुलिस प्रवेश नहीं कर सकी, तो घर से सटे मृतक की दुकान का शटर तोड़ा, इसके बाद पुलिस घर के अंदर गई, तो देखा कि बेडरूम के दरवाजे के पास महिला की लाश पड़ी थी और आगे बाथरूम की तरफ गृहस्वामी अनुज का शव पड़ा था. इसके बाद पुलिस ने बॉक्स में छिपे आरोपी को बाहर निकाला.

सुबह पोस्टमार्टम के लिए भेजे गए शव

पुलिस ने जैसे ही आरोपी को बाहर निकाला, तो वहां जुटी भीड़ ने उसपर हमला करने की कोशिश की. किसी तरह पुलिस आरोपी को घटनास्थल से सुरक्षित निकालकर थाना ले गई. इसके बाद फोरेंसिक टीम को बुलवाकर सैंपल कलेक्ट कराया गया. मंगलवार सुबह करीब 6:00 बजे पुलिस ने मृतक दंपती के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. बताया जा रहा है कि आरोपी युवक नशे में था. मृतक दंपती की हत्या को अंजाम देने से पहले ही युवक ने पड़ोस के भरत पंडित के मोटर की चोरी की थी. दंपती के घर भी वह मोटर खोलने की कोशिश कर रहा था.

मृतक के घर के पास अक्सर नशा करता था युवक

लोगों ने बताया कि ये सभी ब्राउन शुगर सहित अन्य नशा करनेवाले हैं. नशे के कारण ही चोरी आदि की घटनाओं को अंजाम देते हैं. दंपती के घर के आसपास खाली जगहों पर जुटकर ऐसे युवक अक्सर नशा करते हैं. अनुज और उसकी पत्नी इनलोगों को घर के आसपास नशा करने से रोकती थी. लोगों ने आशंका जताई कि इसी आक्रोश में युवक ने घटना को दिया होगा. हालांकि, हत्या का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है. कुछ स्थानीय लोगों के मुताबिक, आरोपी चोरी के उद्देश्य से घर में घुसा था, लेकिन सफल नहीं होने पर दोनों की हत्या कर दी.

बिहार के रहने वाले थे दंपती

अनुज सरकारी बस स्टैंड के समीप पान की गुमटी चलाता था और पत्नी बासमती घर में जेनरल स्टोर चलाती थी. मूल रूप से वे लोग बिहार के जमुई जिले के झाझा पुरानी बाजार के रहनेवाले थे और करीब 10 साल से देवघर नगर थाना क्षेत्र के नीचे सिंघवा तालाब के समीप घर बनाकर रह रहे थे. दंपती की चार बेटियां हैं. सभी की शादी करने के बाद दोनों पति-पत्नी घर में अकेले रहते थे.

Also Read: देवघर : घर का ताला तोड़ कर रुपये व आभूषण की चोरी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें