14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

देवघर : जमीन सौदेबाजी में शामिल एक दर्जन भू-माफियाओं होंगे चिन्हित, अब होगी कार्रवाई

भू-खंड के डील में सबसे पहले शामिल बंधा मुहल्ला निवासी एक भू-माफिया का बैजनाथपुर, रामपुर व बंधा इलाके में अन्य भू-खंडों के कारोबार में उनकी भूमिका सहित उन पर दर्ज पुराने केस के बारे में भी पता लगाया जा रहा है.

देवघर : बैजनाथपुर चौक के पास मोहनपुर अंचल स्थित रामपुर मौजा में पड़ने वाली जिस जमीन पर रविवार को जेसीबी चालक पर फायरिंग हुई है, उस जमीन की सौदेबाजी में शामिल एक दर्जन भू-माफियाओं को चिन्हित किया जा रहा है. हालांकि इस मामले में प्राथमिकी दर्ज हो गयी है, इसके बावजूद इस जमीन को लेकर अक्सर शांति भंग होने की संभावनाओं को देखते हुए पुलिस-प्रशासन इस जमीन के कारोबार में लिप्त भू-माफियाओं की सूची बनाने में जुटी है. इसके लिए अलग-अलग स्तर से पूर्व में की गयी शिकायतों सहित आसपास के कई लोगों से जानकारी लेकर भू-माफियाओं के नामों का पता लगाया जा रहा है. इस जमीन की सौदेबाजी को लेकर पिछले छह महीने से भू-माफियाओं में वर्चस्व की लड़ाई चल रही है. करीब 50 करोड़ की इस नन सेलेबुल जमीन पर देवघर शहर के कई नामचीन भू-माफियाओं के नाम सामने आ रहे हैं. बताया जा रहा है कि बंधा, बैजनाथपुर, झाैंसागढ़ी, डोमासी, रघुनाथ रोड, चांदनी चौक, कास्टर टाउन व बिलासी के एक दर्जन भू-माफियाओं का नाम इस विवादित भू-खंड के सौदेबाजी में सामने आया है. सूची तैयार होने के बाद प्रशासन इन भू-माफियाओं को कानूनी कार्रवाई करने की तैयारी में है. इस भू-खंड के डील में सबसे पहले शामिल बंधा मुहल्ला निवासी एक भू-माफिया का बैजनाथपुर, रामपुर व बंधा इलाके में अन्य भू-खंडों के कारोबार में उनकी भूमिका सहित उन पर दर्ज पुराने केस के बारे में भी पता लगाया जा रहा है.

एटीपी मशीन में हंगामा करने वाले बदमाशों की पहचान में जुटी पुलिस

कुंडा थाना क्षेत्र अंतर्गत एटीपी मशीन में कार्यरत कर्मी मुकेश यादव के साथ मारपीट कर फायरिंग करने के मामले में चार नामजद युवकों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. पुलिस नामजद चारों युवकों की तलाश में उनके ठिकानों में छापेमारी भी की. मगर समाचार लिखे जाने तक किसी की गिरफ्तारी की सूचना नहीं है. प्राथमिकी में जिक्र है कि मंगलवार को दिन के सवा 11 बजे चार युवक उसके काउंटर के सामने आकर हो-हंगामा करने लगे. मना करने पर वो मारपीट करते हुए छुरा निकालकर वार कर दिया. स्थानीय लोगों के जुटने पर पिस्टल से फायरिंग करते हुए फरार हो गये. पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी हुई है.

Also Read: देवघर : राहुल गांधी के साथ गर्भगृह में पांच के प्रवेश की थी अनुमति, दिखे 14 लोग, अब उठ रहा सवाल

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें