सड़क किनारे सूखे पेड़ से दुर्घटना का भय
फार्मनावाडीह मॉडल डिग्री कॉलेज के दर्जनों सूखे पेड़
पालोजोरी. प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत मुख्य पथ पर दर्जनाें जर्जर सूखे पेड़ की टहनियां दुर्घटनाओं को आमंत्रण दे रही है. पालोजोरी-सारठ मार्ग पर फार्मनावाडीह मॉडल डिग्री कॉलेज के प्रांगण में सबसे ज्यादा सूखे पेड़ की टहनियां सड़क पर झूल रही हैं. ये टहनियां आये दिन हल्की हवा के झोंके में भी टूटकर गिरती है. इसके कारण इन ओर से होकर गुजरनेवालों राहगीरों में भय बना रहता है. इस संबंध में अमित कुमार राय उर्फ अनूप राय, भगवान सिंह, गुमा पुजहर, महेंद्र सिंह, संतोष महतो, राजेंद्र हेंब्रम, नवल राय ने विभाग से अविलंब इन जर्जर सूखे पेड़ों को हटवाने की मांग उठायी है. जानकारी हो कि लगभग छह माह पूर्व पंचायत समिति व 20 सूत्री क्रियान्वयन समिति की बैठक में भी सड़क में झुलता इन जर्जर सूखे पेड़ों को हटवाने का प्रस्ताव लिया गया था. पर छह माह बीतने के बाद भी इसपर कोई कार्रवाई नहीं हो पाई है. लोगों का कहना है कि बड़ी दुर्घटना होने के बाद ही विभाग के अधिकारी नहीं चेते हैं. ——————— फार्मनावाडीह मॉडल डिग्री कॉलेज के दर्जनों सूखे पेड़ की टहनी झूल रही है मुख्य सड़क पर राहगीरों ने अविलंब जर्जर पेड़ों को कटवाने की उठाई मांग
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है