Deoghar News : बीआइटी देवघर कैंपस में मारपीट की घटना के बाद दर्जनों छात्रों ने हॉस्टल छोड़ा
बीआइटी देवघर में छात्रों के दो गुटों के बीच मारपीट मामले में पांच छात्रों को हॉस्टल से निकाले जाने के बाद एक दर्जन से अधिक छात्रों ने सुरक्षा कारण से हॉस्टल को छोड़ कॉलेज कैंपस को खाली कर दिया है.
संवाददाता, देवघर : बीआइटी देवघर में छात्रों के दो गुटों के बीच मारपीट मामले में पांच छात्रों को हॉस्टल से निकाले जाने के बाद एक दर्जन से अधिक छात्रों ने सुरक्षा कारण से हॉस्टल को छोड़ कॉलेज कैंपस को खाली कर दिया है. सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, बीआइटी कैंपस में मारपीट की घटना की जानकारी मिलने के बाद कुछ छात्रों के पैरेंट्स व गार्जियन ने सुरक्षा कारणों से अपने अपने बेटे-बेटियों को हॉस्टल से वापस ले गये हैं. बीआइटी कैंपस का माहौल शांत होने के बाद ही उन्हें वापस भेजेंगे. इधर, मारपीट की घटना की जांच के लिए गठित टीम छात्रों से पूछताछ भी कर रही है. प्रबंधन ने तीन दिनों के अंदर जांच रिपोर्ट जमा करने का निर्देश दिया है. हालांकि जांच की प्रक्रिया धीमी होने के कारण जांच पूरी होने एवं रिपोर्ट जमा करने में अभी और वक्त लगने की संभावना है. बता दें कि कैंपस में 650 से ज्यादा छात्र-छात्राएं अध्ययनरत हैं. मंगलवार की रात को हुई मारपीट की घटना के बाद कॉलेज कैंपस में छात्रों के द्वारा विरोध प्रदर्शन किया गया था. प्रबंधन के द्वारा निष्पक्ष जांच कराये जाने व रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई का भरोसा दिये जाने के बाद छात्रों का हंगामा शांत हुआ था. हाइलाइट्स – मारपीट की घटना की जांच के लिए गठित की गयी है टीम – छात्रों से की जा रही है पूछताछ – जांच प्रक्रिया धीमी, टीम को रिपोर्ट जमा करने में वक्त लगने की संभावना
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है