देवघर के डॉ डी तिवारी बने नेशनल IMA के वाइस प्रेसिडेंट, इस टीम में जगह पाने वाले झारखंड के दूसरे डॉक्टर

डॉ तिवारी 1995-96 से आइएमए के आजीवन सदस्य बने. पिछले 10 वर्षों से आइएमए के सभी राष्ट्रीय और राज्य सम्मेलनों में नियमित रूप से भाग लेते रहे हैं. उन्होंने शाखा सचिव और अध्यक्ष के रूप में भी कार्य किया है.

By Sameer Oraon | September 1, 2024 10:27 PM

संजीत मंडल, देवघर : आइएमए के अध्यक्ष डॉ डी तिवारी के निर्विरोध नेशनल आइएमए के वाइस प्रेसिडेंट चुने जाने पर देवघर के डॉक्टरों ने उन्हें बधाई दी है. नेशनल आइएमए में जगह मिलने पर चिकित्सक वर्ग गौरवान्वित महसूस कर रहा है. डॉ तिवारी झारखंड के दूसरे डॉक्टर हैं जिन्हें नेशनल आइएमए की टीम में जगह मिली है. इनसे पहले 2005-06 में डॉ अजय कुमार सिंह (आरपीएस हॉस्पीटल रांची) राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बने थे.

डॉ तिवारी 1995-96 से आइएमए के आजीवन सदस्य

डॉ तिवारी 1995-96 से आइएमए के आजीवन सदस्य बने. पिछले 10 वर्षों से आइएमए के सभी राष्ट्रीय और राज्य सम्मेलनों में नियमित रूप से भाग लेते रहे हैं. उन्होंने शाखा सचिव और अध्यक्ष के रूप में भी कार्य किया है. वर्तमान में वे आइएमए देवघर (झारखंड) के शाखा अध्यक्ष (2022-24 और 2024-26) हैं. उन्होंने सचिव के रूप में 2017 में झारखंड आइएमए सम्मेलन का आयोजन किया. वे 2021-22 से झारखंड से सीडब्ल्यूसी (केंद्रीय कार्य समिति) के नियमित सदस्य हैं. आओ गांव चलें अभियान के तहत 2023-25 तक आइएमए मुख्यालय की स्थायी समिति के सदस्य हैं.

किन पुरस्कारों से सम्मानित किया गया है डॉक्टर तिवारी को

डॉ तिवारी ने फरवरी 2024 में श्री राम जन्मभूमि अयोध्या में सेवा कार्य में भाग लिया था. स्वामी विवेकानंद स्वास्थ्य मिशन सोसाइटी के तहत 13 जून से 20 जून 2024 तक बद्रीनाथ जी उत्तराखंड में सेवा कार्य किया. इन्हें राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रशंसा पुरस्कार 2018, डॉक्टर्स डे राष्ट्रीय पुरस्कार 2020, डॉ एकेएन सिन्हा आइएमए राष्ट्रीय सम्मान -2023 मिला है. उन्होंने अपनी इस उपलब्धि पर खुशी जाहिर की है.

कौन कौन थे प्रस्तावकों में शामिल

उनके प्रस्तावकों में डॉ अरुण कुमार सिंह, राज्य अध्यक्ष आइएमए और डॉ प्रदीप कुमार सिंह, राज्य सचिव आइएमए, समर्थक डॉ अजय कुमार सिंह (आरपीएस अस्पताल रांची), डॉ मेजर चंदन (धनबाद), डॉ सहजानंद, पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष, डॉ. शरद अग्रवाल, पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष, एसोसिएशनिस्ट डॉ केतन देसाई और डॉ अनिल नायक शामिल हैं. उक्त जानकारी आइएमए देवघर के सचिव डॉ गौरी शंकर ने दी.

ड्रॉप ऑफ ब्लड के सदस्यों ने डॉ डी तिवारी को दी बधाई

राष्ट्रीय आइएमए के उपाध्यक्ष निर्विरोध चुने जाने पर डॉ डी तिवारी को ड्रॉप आफ ब्लड देवघर के सभी सदस्यों ने उनके आवास पहुंच कर बधाई एवं शुभकामनाएं दी. बधाई देने वालों में विनायक सिन्हा के नेतृत्व में समीर मिश्रा, आदित्य कुमार, चंदन पांडे ,नीरज कुमार, अनिल कुमार सहित कई लोग शामिल थे.

Also Read: नेपाल से देवघर जा रही तीर्थयात्री से भरी बस समस्तीपुर में पलटी, तीन दर्जन से अधिक यात्री जख्मी…

Next Article

Exit mobile version