डॉ कुमार विश्वास ने बाबा बैद्यनाथ के दरबार में लगायी हाजिरी, दिल्ली विधानसभा चुनाव में ‘आप’ की हार पर क्या बोले?
Dr Kumar Vishwas In Deoghar: देश के नामचीन कवि डॉ कुमार विश्वास ने रविवार को देवघर के बाबा धाम में हाजिरी लगायी. उन्होंने बाबा पर जलाभिषेक कर आशीर्वाद लिया. इस मौके पर दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी की हार पर वह कुछ भी बोलने से बचते रहे.
Dr Kumar Vishwas In Deoghar: देवघर-मशहूर कवि डॉ कुमार विश्वास रविवार को देवघर के बाबा मंदिर पहुंचे और बाबा बैद्यनाथ के दरबार में हाजिरी लगायी. उन्होंने गर्भ गृह में बाबा पर जलाभिषेक कर आशीर्वाद लिया. बाबा बैद्यनाथ की पूजा करने के बाद डॉ कुमार विश्वास ने कहा कि वह जब भी झारखंड आते हैं तो देवघर स्थित बाबा धाम जरूर पहुंचते हैं. इस मंदिर का बहुत बड़ा महत्व है और इस मंदिर से जिनको भी आशीर्वाद मिला है, वह दिन दोगुना, रात चौगुना आगे बढ़ते गये हैं. उन्होंने दिल्ली चुनाव में आप की हार पर कहा कि पवित्र स्थल पर किसी के बारे में बुरा नहीं बोलना चाहिए.
विश्व का सुप्रीम कोर्ट है बाबा का दरबार-डॉ कुमार विश्वास
डॉ कुमार विश्वास ने कहा कि देश ही नहीं पूरे विश्व का यह सुप्रीम कोर्ट है. डॉ विश्वास को बाबा मंदिर प्रशासनिक भवन में विधिवत अभयानंद झा ने संकल्प पूजा कराने के लिए गर्भ गृह में प्रवेश कराया तथा पंचोपचार विधि से पूजा करायी. मंदिर प्रबंधक रमेश परिहस्त ने बाबा की स्तुति कर पूजा संपन्न करायी.
कवि सम्मेलन में भाग लेने आए थे धनबाद
डॉ कुमार विश्वास धनबाद में एक कवि सम्मेलन में हिस्सा लेने के बाद देवघर पहुंचे थे. इस मौके पर उनकी एक झलक पाने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. मंदिर परिसर में पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये थे. डॉ विश्वास ने हाथ हिलाकर लोगों का अभिवादन किया. दिल्ली विधानसभा चुनाव के परिणाम को लेकर पूछे गये सवालों पर डॉ विश्वास कुछ भी कहने से बचते नजर आये. उन्होंने कहा कि इस पवित्र स्थल पर किसी के बारे में बुरा नहीं बोलना चाहिए. इसलिए वह आम आदमी पार्टी की हार पर कुछ भी नहीं बोलना चाहते हैं.
ये भी पढ़ें: टाटा स्टील की बिजली दरों में बढ़ोत्तरी के प्रस्ताव पर आज गोलमुरी क्लब में जनसुनवाई
ये भी पढ़ें: Ramgarh Crime: रामगढ़-हजारीबाग बॉर्डर पर अपराधियों का तांडव, कई ट्रैक्टरों को किया आग के हवाले, गोलीबारी से दहशत