लोकसभा में कांग्रेस पर जमकर बरसे डॉ निशिकांत दुबे, कह दी ये बात

डॉ दुबे ने राहुल गांधी के झारखंड दौरे को लेकर आरोप लगाते हुए कहा कि झारखंड के कांग्रेस से राज्यसभा सांसद के घर पिछले दिनों आयकर की छापेमारी में कैश पकड़ाया. कांग्रेस के पास इसका जवाब नहीं है.

By Prabhat Khabar News Desk | February 8, 2024 3:39 AM
an image

बुधवार को लोकसभा में केंद्रीय अंतरिम बजट में अपनी बात रखते हुए गोड्डा सांसद डॉ निशिकांत दुबे ने मोदी सरकार के बजट को हर स्तर पर उत्तम बताया. साथ ही यूपीए के कार्यकाल की आलोचना की. सांसद डॉ दुबे ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के दस साल के शासन में अयोध्या में राम मंदिर ही स्थापित नहीं हुआ है, बल्कि देश में रामराज्य भी स्थापित हुआ है. भाजपा ने देश में दो बड़ी यात्राएं की हैं. देश में पुनर्जागरण के लिए सोमनाथ से अयोध्या तक यात्रा निकाली गयी थी, जिसके परिणामस्वरूप अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के संकल्प को सिद्धि तक पहुंचाया गया, तो कन्याकुमारी से कश्मीर तक दूसरी यात्रा निकालकर यह संदेश दिया गया कि एक देश में दो विधान, दो निशान, दो प्रधान नहीं हो सकते और इसके नतीजतन अनुच्छेद 370 को समाप्त किया गया. डॉ दुबे ने कहा कि इस बजट में अध्यात्म से पर्यटन को जोड़ते हुए आधारभूत संरचना के विकास के लिए बजट में प्रावधान किया है. अध्यात्म व पर्यटन आगे बढ़ेगा, तो रोजगार होंगे. अयोध्या में राम मंदिर की स्थापना के साथ-साथ काशी विश्वनाथ कॉरिडोर, महाकाल कॉरिडोर से श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ी व रोजगार के अवसर बढ़े हैं. उन्होंने कहा कि इस बजट में पीएम मोदी ने शहर में किराये के मकान व झुग्गी-झोपड़ी में रहने वाले मध्यमवर्गीय के लिए बड़ी राहत की घोषणा की है, इन लोगों के लिए इस चुनाव के बाद सबका अपना मकान होगा. पेयजल, सिंचाई सहित गति शक्ति व आधारभूत संरचना के विकास के लिए बजट की राशि बढ़ाने से देश समृद्ध होगा.

कांग्रेस की सरकारों ने तुष्टीकरण के अलावा कुछ नहीं सोचा

डॉ दुबे ने कहा कि करीब 75-77 साल में 60 साल कांग्रेस की सरकारें रहीं. ऐसे में देश में नीतियों को लेकर भाजपा को जिम्मेदार कैसे ठहराया जा सकता है. 1947 से 1990 तक जहां कांग्रेस की सरकारों के समय लाइसेंस परमिट कोटा राज रहा. इस दौरान केवल कांग्रेस समर्थक उद्योगपतियों को ही उद्योग लगाने व करने का अधिकार होता था. वर्ष 2004 से 2014 तक यूपीए की सरकारों के समय लूट राज रहा, जिसमें 2जी स्पेक्ट्रम समेत अनेक घोटाले सामने आये. डॉ दुबे ने आरोप लगाया कांग्रेस की सरकारों ने तुष्टीकरण के अलावा देश के आम जनमानस के बारे में सोचने की कभी कोशिश ही नहीं की. पिछले दिनों कांग्रेस सांसद डीके सुरेश के अलग देश वाले बयान पर डॉ दुबे ने कहा कि यह देश एक है. कांग्रेस की टुकड़े-टुकड़े गैंग वाली सोच की वजह से बंगाल से अलग बांग्लादेश और पंजाब से अलग पाकिस्तान देश बनाया गया था और अब फिर से विभाजन की बात हो रही है. उन्होंने कहा कि पूरा देश एक है, उत्तर से लेकर दक्षिण तक पूरे देश में पूजा-पाठ संस्कृत भाषा में ही होता है. उन्होंने कहा कि यूपीए सरकार के समय आईबी की एक रिपोर्ट के हवाले से दावा किया गया था कि उस समय एनजीओ और यूपीए की राष्ट्रीय सलाहकार परिषद के सदस्य परमाणु संयंत्रों, कोयला खदानों, बांधों, सड़क निर्माण समेत विकास के कार्यों के खिलाफ आंदोलन करते थे. बावजूद कांग्रेस की सरकार ने रिपोर्ट पर कोई कार्रवाई नहीं की.

राज्यसभा सांसद के घर से मिल कैश का कांग्रेस के पास जवाब नहीं

डॉ दुबे ने राहुल गांधी के झारखंड दौरे को लेकर आरोप लगाते हुए कहा कि झारखंड के कांग्रेस से राज्यसभा सांसद के घर पिछले दिनों आयकर की छापेमारी में कैश पकड़ाया. कांग्रेस के पास इसका जवाब नहीं है. डॉ दुबे ने कहा कि राहुल गांधी के नेतृत्व में भारत जोड़ो न्याय यात्रा पश्चिम बंगाल, बिहार और झारखंड में केवल उन स्थानों से निकाली जा रही है, जो बांग्लादेशी घुसपैठियों के केंद्र हैं. कांग्रेस की यात्रा का उद्देश्य आपदा में अवसर खोजना है. उन्होंने कहा कि पूरे देश को पता है कि मणिपुर के हालात बहुत खराब हैं, लेकिन यह यात्रा को मणिपुर से शुरू किया गया. राहुल की यात्रा धुबरी, मुर्शिदाबाद, मालदा, किशनगंज, कटिहार, अररिया, पाकुड़, साहिबगंज व गोड्डा इलाके से गुजरी है, ये सभी बांग्लादेशी घुसपैठियों के केंद्र हैं. डॉ दुबे ने कहा कि इन स्थानों पर जनसंख्या को नियंत्रित करना जरूरी है, क्योंकि यहां जनसांख्यिकी बदल रही है. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने जनसंख्या नियंत्रण पर एक कमेटी बनायी है जो सराहनीय है. सांसद ने आरोप लगाते हुए कहा कि चुनाव आयोग को हेमंत ने 105 संपत्तियों का ब्यौरा हलफनामे में नहीं दिया है, जबकि लोकपाल के पास मेरी शिकायत पर यह मामला चल रहा है. डॉ दुबे ने कहा कि झारखंड की हेमंत सरकार के दौरान उनके व उनके परिवार पर 42 केस दर्ज कराया गया, लेकिन सारे केस वे लड़कर आये. झारखंड के सीएम की तरह भगौड़ा नहीं था.

Also Read: देवघर : बाबा मंदिर में राहुल गांधी की हूटिंग, लगे ‘मोदी-मोदी’ के नारे, डॉ निशिकांत दुबे ने ट्वीट कर बोला हमला

Exit mobile version