संवाददाता, देवघर 10 मई को गोड्डा सांसद सह भाजपा प्रत्याशी डॉ निशिकांत दुबे अपने उस घोषणा को पूरा करने वाले हैं, जो उहोंने 2019 में कहा था. उन्होंने कहा था कि वर्ष 2024 में देवघर-गोड्डा रेल सेवा चालू करने के बाद लोकसभा चुनाव में ट्रेन से गोड्डा नामांकन दाखिल करने आयेंगे. पिछले महीने छह मार्च को जिस देवघर-गोड्डा पैसेंजर का डॉ निशिकांत ने हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया था, उसी पैसेंजर ट्रेन से डॉ निशिकांत अपने समर्थकों व कार्यकर्ताओं के साथ लोकसभा चुनाव के लिए नामांकन करने गोड्डा जायेंगे. बाबा बैद्यनाथ का आशीर्वाद लेकर वे सुबह 10 बजे घर से देवघर रेलवे स्टेशन के लिए निकलेंगे व सुबह 10:30 बजे ट्रेन देवघर स्टेशन से खुलेगी. इस ट्रेन पर डॉ निशिकांत टिकट कटाकर सवार होंगे, साथ ही समर्थक व कार्यकर्ता भी अपना टिकट लेकर रवाना होंगे. इस क्रम में देवघर से गोड्डा के बीच पड़ने वाले स्टेशन व हॉल्ट पर भी भाजपा के कार्यकर्ता व समर्थक ट्रेन पर सवार होंगे. ट्रेन 12:15 बजे गोड्डा स्टेशन पहुंचेगी. गोड्डा स्टेशन में डॉ निशिकांत का स्वागत होगा. गोड्डा स्टेशन के बाहर होगा राजनाथ सिंह का संबोधन गोड्डा पहुंचने के बाद रोड शो की शुरुआत में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह गोड्डा स्टेशन के बाहर दोपहर एक बजे लोगों को संबोधित करेंगे. उसके बाद गोड्डा स्टेशन से नामांकन स्थल तक रोड शो होगा. रोड शो में भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन, आजसू के केंद्रीय अध्यक्ष सुदेश महतो व सांसद डॉ निशिकांत दुबे शामिल रहेंगे. देवघर व मधुपुर विधानसभा सहित सभी छह विधानसभा से निजी वाहनों सभी बड़ी संख्या कार्यकर्ता गोड्डा के लिए रवाना होंगे. भाजपा के प्रत्येक मंडल से कार्यकर्ता गोड्डा जाने की तैयारी में है. गुरुवार को डॉ निशिकांत के आवास शिवधाम में चहल-पहल रही. नामांकन को लेकर संगठन की जोरदार तैयारी की जा रही थी. कई सामाजिक संगठन के लोग भी डॉ निशिकांत दुबे के नामांकन में गोड्डा जाने की तैयारी स्वयं कर रहे हैं. निशिकांत के पहले चुनाव में भी राजनाथ सिंह ने की थी जनसभा वर्ष 2009 में भी डॉ निशिकांत जब पहली बार भाजपा से लोकसभा का चुनाव लड़ रहे थे, तो उस दौरान भी राजनाथ सिंह चुनावी सभा करने जरमुंडी आये थे. राजनाथ सिंह भाजपा के बतौर राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में जरमुंडी में डॉ निशिकांत के पक्ष में चुनावी सभा की थी. मैंने अपना वायदा पूरा किया, आप भी नामांकन में आयेंगे तो अच्छा लगेगा : डॉ निशिकांत डॉ निशिकांत ने लोगों से अपील करते हुए कहा है कि 10 मई को गोड्डा लोकसभा के लिए एक ऐतिहासिक दिन है. मोदी की गारंटी में पहली बार देवघर से गोड्डा नामांकन करने के लिए मैं देवघर से ट्रेन से जाऊंगा. सुबह 10:30 बजे यह ट्रेन देवघर से खुलेगी व दोपहर 12:15 बजे गोड्डा पहुंचेगी. पिछले बार का वायदा था कि जब भी मैं नामांकन करने आऊंगा, तो देवघर से गोड्डा ट्रेन से आऊंगा, आज वह वायदा पूरा हो रहा है. आप सबों का ट्रेन के साथ-साथ गोड्डा में स्वागत है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जो यह बहुमूल्य तोहफा दिया है और अगर आप सभी गोड्डा आयेंगे तो मुझे अच्छा लगेगा और मोदी की गारंटी इसी तरह से पूरी होती रहेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है