वार्ड 10 अंतर्गत नारायण नगर में नाला जाम, लोगों में आक्रोश
देवघर नगर निगम क्षेत्र के कई मुहल्ले में नाले की सफाई नहीं हो रही है. इससे बारिश होते ही गलियों में जलजमाव की समस्या बढ़ जाती है. नियमित सफाई नहीं होने से लोगों में निगम के खिलाफ आक्रोश बढ़ता जा रहा है.
संवाददाता, देवघर.
देवघर नगर निगम क्षेत्र के कई मुहल्ले में सफाई नहीं होती है. इससे बारिश होते ही जलजमाव की समस्या बढ़ रही है. नियमित सफाई नहीं होने से लोगों में निगम के खिलाफ आक्रोश बढ़ता जा रहा है. वार्ड संख्या 10 के नारायण नगर में सफाई नहीं होने से लोगों में नाराजगी बढ़ती जा रही है. सफाई नहीं होने से मुहल्ले का नाला जाम हो गया है, जिससे बदबू आ रही है. इसके विरोध में लोग सड़क पर उतरने का मन बना रहे हैं. मुहल्ले के लोगों ने नगर आयुक्त से सफाई नहीं होने की शिकायत की है. लोगों ने समस्या का निदान नहीं होने पर आंदोलन करने की चेतावनी दी है. राजेश वर्णवाल, रमेश कुशवाहा, युगल राज, दीपक ठाकुर आदि ने नगर आयुक्त के नाम दिये आवेदन में कहा कि मुहल्ले में सफाई कर्मी नहीं आते हैं. बरसात के समय गलियों में जल जमाव हो जाता है. गलियों में निरंतर ड्रेनेज की सफाई करने की मांग की है. गुरुवार को वार्ड नं 27 के बंधा के लोगों ने जलजमाव को लेकर आंदोलन किया था. इसके बाद बारिश के जल की निकासी की गयी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है