24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मधुपुर शहरी क्षेत्र में नहीं हो पायी है नालों की सफाई, कई जगह सड़कों पर जलजमाव से परेशानी

मधुपुर शहरी क्षेत्र में कचरों से कई इलाकों के नाले जाम हैं. वहीं नगर परिषद की ओर से सफाई कार्य पूरा नहीं हो पाया है. बारिश से नालों के कचरे सड़क पर आने से होने वाली परेशानी को लेकर लोग चितिंत है.

मधुपुर . शहरी क्षेत्र में कई नाले पूरी तरह से जाम है या कचरे से भर गये है, जिसके कारण बारिश होने पर सड़को पर नाले का पानी बहता और गडढ़ों में जलजमाव हो जाता है. मानसून आने में मात्र एक सप्ताह का समय रह गया है. लेकिन नगर परिषद की ओर से शहर के नालों की सफाई का कार्य पूरा नहीं हो पाया है और न ही अधूरे नालों का निर्माण कार्य ही कई जगह पर पूरा किया गया है. ऐसे में मानसून सक्रिय होने के बाद शहरवासी जलभराव की समस्या झेलेंगे. स्टेशन रोड, रामयश रोड, हटिया रोड, भगत सिंह चौक, पंच मंदिर रोड, कुंडू बंगला, अब्दुल अजीज रोड, रेलवे भूतल पुल के पास, बावनबीघा बीघा देवालय के पास, कापिल मठ के पास, चांदमारी, पनाहकोला, डंगालपाड़ा आदि मोहल्ले में बारिश के बाद जलजमाव की समस्या उत्पन्न हो जाती है. कनीय अभियंता दिलीप कुमार ने बताया कि नगर परिषद द्वारा नालों की सफाई का प्रयास किया जा रहा है. कई मोहल्ले में नाली नालों की सफाई का काम तेजी से चल रहा है. बरसात में जलजमाव की समस्या उत्पन्न नहीं हो. इसे लेकर सफाई कर्मी टीम बनाकर अलग-अलग मोहल्ले में सफाई कार्य में जुटे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें