पालोजोरी के कई मुहल्लों में गहराया पेयजल संकट , ग्रामीणों ने खराब चापानलों की मरम्मत कराने को कहा

भीषण गर्मी के कारण पालोजोरी के कई मुहल्लों में पेयजल संकट पैदा हो गया है. इस बीच पालोजोरी मुखिया ने मुहल्लों में टैंकर से पानी पहुंचाने की व्यवस्था की है. बताया कि विभिन्न जलस्रोतों के सूखने के कारण यह स्थिति बनी है.

By Prabhat Khabar News Desk | April 26, 2024 9:08 PM

पालोजोरी . देवघर जिले के पालोजोरी बाजार क्षेत्र के कई मुहल्लों में भीषण गर्मी में पेयजल का संकट पैदा हो गया है. पालोजोरी वृहत ग्रामीण जलापूर्ति योजना के इंटेक वेल के पास विभिन्न जलस्रोतों के सूखने के कारण ऐसी स्थिति बन गयी है. इंटेक वेल के सूखने से बाजार क्षेत्र में पाइप लाइन से वाटर सप्लाई समुचित मात्रा में नहीं हो पा रही है, जिससे अमड़ापाड़ा, आंबेडकर नगर, यादव टोला, नावाडीह, केवट पाड़ा सहित अन्य मुहल्लों में पेयजल की कमी हो गयी है. इध समस्या से निबटने के लिए पालोजोरी मुखिया अंशुक साधु ने निजी फंड से इन मुहल्लों में टेंकर से पेयजल आपूर्ति करानी शुरू की हैं. शुक्रवार को जैसे ही टैंकर पानी लेकर इन मुहल्लों में पहुंचे लोग पानी लेने के लिए टैंकर के पास जमा हो गये. ग्रामीणों ने मुखिया की इस पहल की सराहना करते हुए कहा उन्हें नियमित रूप से पानी उपलब्ध कराने की मांग की है. वहीं मुखिया अंशुक साधु ने कहा कि ग्रामीणों ने पेयजल की समस्या का निदान करने की मांग रखी थी. ग्रामीणों की समस्या पर तत्काल टैंकर से पानी की व्यवस्था की जा रही है. वहीं इंटेक वेल के पास जेसीबी से एक चैनल नाले की खुदाई कर वहां आसपास जमा पानी को इंटेक वेल में भरा जा रहा है. वहीं इस समस्या के समाधान हेतु पीएचईडी विभाग के अधिकारियों से भी पत्राचार किया गया है. मुखिया ने इंटेक वेल के पास डीप बोरिंग कराने की भी मांग की है. वहीं मुखिया ने बताया कि ग्रामीणों के क्षेत्र के दर्जनों खराब चापानलों को भी दुरूस्त कराने की मांग पर कार्य चल रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version