पुलिस आवासन स्थलों पर टैंकर से भेजा गया पेयजल
पुलिस आवासन स्थल पर पानी, बिजली, सफाई, शौचालय की व्यवस्था की गयी है. जहां चापाकल नहीं है, वहां टैंकर से पानी भेजा गया है, जबकि शौचालय नहीं होने पर चलंत शौचालय की व्यवस्था की गयी है.
देवघर. एक जून को गोड्डा लोकसभा सीट पर चुनाव है. चुनाव ड्यूटी में पुलिस के जवान देवघर पहुंच गये हैं. सभी जवानों के लिए चार जगहों पर आवासन की सुविधा मुहैया करायी गयी है. नगर निगम की ओर से मंगलवार को पुलिस आवासन स्थलों पर टैंकर से पेयजल भेजा गया. नगर आयुक्त ने चार टीमों का गठन कर सहायक नगर आयुक्त की देखरेख में सुविधा मुहैया करायी है. नगर निगम के जल शाखा की ओर से कनीय अभियंता सुमन कुमार के नेतृत्व में टैंकर से पानी भेजा गया. इस संबंध में नगर आयुक्त योगेंद्र प्रसाद ने बताया कि पुलिस आवासन में पानी, बिजली, सफाई, शौचालय की व्यवस्था की गयी है. जहां चापाकल नहीं है, वहां टैंकर से पानी भेजा गया है, जबकि शौचालय नहीं होने पर चलंत शौचालय की व्यवस्था की गयी है. सभी कामों की निगरानी के लिए सहायक नगर आयुक्त को दायित्व सौंपा गया है. सभी स्थलों पर सफाई के लिए अस्थायी वार्ड जमादार नियुक्त किया गया है. वार्ड जमादार को अन्य कामों पर भी नजर रखने को कहा गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है