Deoghar news : बस व कार स्टैंड में चलाया गया ड्राइव सेफ्टी कैंपेन

राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के छठे दिन जिला परिवहन पदाधिकारी अमर जॉन आईंद के निर्देश पर जिले के बस स्टैंड व कार स्टैंड में ड्राइव सेफ्टी कैंपेन का आयोजन किया गया. इस दौरान वाहन चालकों के बीच हादसों की बड़ी वजह की जानकारी दी गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | January 6, 2025 7:42 PM

संवददाता, देवघर : राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के छठे दिन जिला परिवहन पदाधिकारी अमर जॉन आईंद के निर्देश पर जिले के बस स्टैंड व कार स्टैंड में ड्राइव सेफ्टी कैंपेन का आयोजन किया गया. इस दौरान वाहन चालकों के बीच हादसों की बड़ी वजह जैसे- तेज रफ्तार गाड़ी चलाना, नशे में ड्राइविंग करना, रेड लाइट पर नहीं रुकना व सीट बेल्ट न बांधने के बारे में बताया गया. साथ ही वाहन चलाते समय ध्यान भटकने की वजह जैसे म्यूजिक सिस्टम या रेडियो का इस्तेमाल, जीपीएस का इस्तेमाल, मोबाइल मैप देखना, एयर कंडीशनिंग, विंडो या सनरूफ एडजस्ट करना, ड्राइविंग के दौरान मिरर एडजस्ट करना, सोशल मीडिया पोस्ट पढ़ते हुए ड्राइव करना, सड़कों पर लगे बोर्ड या पोस्ट पढ़ने में खो जाना, बगल में बैठे व्यक्ति से बातें करने में व्यस्त रहना,बगल में या पीछे बैठे व्यक्तियों के सामान का लेन-देन, गाड़ी चलाते हुए उलझन में खोये रहना, खाना-पीना, ध्रुमपान, बाल सही करना आदि से बचने के लिए सभी वाहन चालकों को जागरूक किया गया. साथ ही सड़क दुर्घटना पर अंकुश लगाने के लिए शपथ दिलायी गयी. मौके पर जिला सड़क सुरक्षा प्रबंधक शिव कुमार राय, सड़क अभियंत्रिक विश्लेषक प्रविंद कुमार, आइटी सहायक अजय कुमार व कार्यालय के कर्मी उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version