तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने चुनाव प्रचार गाड़ी में मारा धक्का, दुर्घटना में घायल चालक की इलाज के दौरान मौत

कुंडा- मधुपुर मुख्य मार्ग पर रौशन मोड़-बजरमडुवा गांव के समीप तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने चुनाव प्रचार गाड़ी में धक्का मार दिया, जिसमें वाहन के चालक गंभीर रूप से जख्मी होने के बाद मौत हो गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | November 13, 2024 8:56 PM

वरीय संवाददाता, देवघर . सड़क हादसे में घायल 35 वर्षीय ड्राइवर की सदर अस्पताल में इलाज के क्रम में मंगलवार की देर रात मौत हो गयी. मृतक का नाम लोचन दास है, जो मधुपुर थाना क्षेत्र के चकनारी-नावादा गांव का रहने वाला था. परिजनों ने बताया कि मृतक पिकअप वैन चलाता था. घटना कुंडा- मधुपुर मुख्य मार्ग पर स्थित रौशन मोड़-बजरमडुवा गांव के समीप घटित हुई. परिजनों ने बताया कि लोचन एक प्रत्याशी के प्रचार गाड़ी ( पिकअप वैन ) का चालक था. दुर्घटना में घायल होने के बाद उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. लेकिन बाद में उसे सदर अस्पताल ले जाया गया. लेकिन चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इधर ऑन ड्यूटी चिकित्सक ने घटना की जानकारी बैद्यनाथधाम ओपी प्रभारी को भी दे दी. सूचना पाते ही ओपी प्रभारी अस्पताल पहुंचे व पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम कराये जाने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया. घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि लोचन प्रत्याशी का वाहन लेकर जा रहा था. इसी दौरान मंगलवार की रात करीब नौ बजे कुंडा- मधुपुर मुख्य मार्ग पर स्थित रौशन मोड़-बजरमडुवा गांव के समीप एक ट्रैक्टर चालक ने लापरवाही और तेजगति से उसके पिकअप वैन में धक्का मार दिया और फरार हो गया. घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से उसे इलाज के लिये कुंडा स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. लेकिन उसकी हालत में सुधार नहीं होने के बाद वहां से सदर अस्पताल भेज दिया गया, जहां इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गयी. वहीं घटना की जानकारी सारवां थाना की पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची. पुलिस ने बुधवार की सुबह पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया. वही ट्रैक्टर को पुलिस ने जब्त कर लिया है और सारवां थाना ले गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version