देवघर में चालको ने किया सड़क जाम, लोग रहे परेशान, हिट एंड रन कानून को लेकर मोहनपुर में विरोध
सूचना मिलने के बाद मोहनपुर थाना प्रभारी प्रेम प्रदीप, यातायात थाना प्रभारी अतिश कुमार समेत रिखिया पुलिस की मदद से लीला मंदिर के पास चालकों को समझाकर जाम हटाया. मोहनपुर थाना प्रभारी ने मोहनपुर हाट, चौपा मोड़ और हिंडोलावरण में आधे घंटे में जाम हटाया.
देवघर : हिट एंड रन कानून के खिलाफ बुधवार को स्थानीय वाहन चालकों ने सड़क पर उतरकर अपना विरोध जताया. देवघर-दुमका, गोड्डा मुख्य पथ स्थित चौपा मोड़, लीला मंदिर, हिंडोलावरण और मोहनपुर हाट के पास ट्रक, बस, ऑटो, टोटो, बाइक, कार आदि वाहनाें के चालकों ने संयुक्त रूप से विरोध-प्रदर्शन किया. लीला मंदिर के पास सुबह सात बजे से ही चालकों ने सड़क जाम करना शुरू कर दिया था. यहां चार घंटे तक जाम लगा रहा. चारों स्थलों पर जाम के कारण दूसरे वाहनों की कतार लग गयी और उनमें फंसे लोग परेशान रहे.
सूचना पर पहुंची पुलिस, हटाया जाम
सूचना मिलने के बाद मोहनपुर थाना प्रभारी प्रेम प्रदीप, यातायात थाना प्रभारी अतिश कुमार समेत रिखिया पुलिस की मदद से लीला मंदिर के पास चालकों को समझाकर जाम हटाया. मोहनपुर थाना प्रभारी ने मोहनपुर हाट, चौपा मोड़ और हिंडोलावरण में आधे घंटे में जाम हटाया. इस दौरान चालक शिवनाथ कुमार यादव, सुधीर कुमार यादव, उदय यादव, नीरज मंडल, छोटू कुमार, विजय मंडल, पप्पू यादव, छोटू यादव, मुरारी महथा, पिंटू महथा, संतोष मंडल, रमेश यादव आदि ने बताया कि वे लोग चालकों के विरुद्ध बन रहे कानून के विरोध में प्रदर्शन कर रहे हैं. केंद्र सरकार इसे शीघ्र वापस ले नहीं तो आंदोलन जारी रहेगा.
Also Read: देवघर : घर से ले गये थे साथी, सड़क हादसे में पति की मौत, पत्नी ने पुलिस को दिये बयान में की शिकायत