सुरक्षा मानकों का कड़ाई से करें पालन व यात्री सुविधाओं व स्टेशन के बुनियादी ढांचे में वृद्धि पर दें जोर : डीआरएम

आसनसोल मंडल के डीआरएम ने जामताड़ा, विद्यासागर, सिमुलतला सेक्शन का निरीक्षण कर वहां के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये.

By Prabhat Khabar News Desk | November 16, 2024 10:20 PM

संवाददाता, देवघर. आसनसोल मंडल के डीआरएम चेतनानंद सिंह ने शनिवार को जामताड़ा, विद्यासागर-सिमुलतला सेक्शन का निरीक्षण किया. इस दौरान डीआरएम ने विभिन्न स्टेशनों के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये. उन्होनें बुनियादी ढांचा के विकास और सुरक्षा की जानकारी ली. इसके साथ ही उन्होंने अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत जामताड़ा विद्यासागर पर सिमुलतला स्टेशन पर पूर्ण विकास कार्यों की प्रगति पर जोर दिया. स्टेशन पर लाइटिंग क्रॉसिंग केबिन यार्ड का ट्रैक जैसे क्षेत्रों की गहन जांच की. गुणवत्ता मानकों और परियोजनाओं को समय पर पूरा करने का निर्देश दिया. सिमुलतला स्टेशन पर डीआरएम ने अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत पूर्ण विकास कार्यों की समीक्षा की, जिसमें सुरक्षा मानकों का कड़ाई से पालन करने और यात्री सुविधाओं व स्टेशन के बुनियादी ढांचे में वृद्धि पर जोर दिया. निरीक्षण के दौरान डीआरएम ने वाणिज्य विभाग के कर्मचारियों के साथ बैठक कर चर्चा की और स्टेशन के साइज की समीक्षा की, जिसमें यात्री अनुकूल वातावरण बनाने के लिए बेहतर सुविधाएं और आवश्यकता पर जोर दिया. वहीं ट्रैक के रख रखाव और अन्य संरक्षण का मूल्यांकन करने के लिए आसनसोल से सिमुलतला तक विशेष ट्रेन से निरीक्षण भी किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version