Deoghar news : डीएस ने फिमेल वार्ड व प्रसव कक्ष के प्रभारियों को दिये दिशा निर्देश, हरसंभव सहयोग का दिया आश्वासन

सदर अस्पताल की व्यवस्था में बदलाव लाने को लेकर डीएस ने विभिन्न वार्डों के प्रभारियों के साथ चर्चा की. उन्होंने कहा कि मरीजों को परेशानी न ध्यान रखें और समय से ड्यूटी पर सभी लोग पहुंचे.

By Prabhat Khabar News Desk | December 11, 2024 8:51 PM

संवाददाता, देवघर. राज्य के सभी डीएस के कार्य में विस्तार और सदर अस्पताल के कार्यों के लिए निकासी व व्ययन पदाधिकारी बनाने और अन्य कार्यों के दायित्व का नोटिफेकेशन जारी करने के बाद ही डीएस रेस हो गये हैं. बुधवार को डीएस डॉ प्रभात रंजन ने सदर अस्पताल के फिमेल वार्ड और प्रसव कक्ष के प्रभारियों के साथ बैठक की और हरसंभव सहयोग करने का आश्वासन दिया. डीएस ने कहा कैसे टीम वर्क में आपसी समन्वय के साथ कार्य करना है. आपलोग तय कर बतायें. उसके बाद उन्होंने प्रसव कक्ष के प्रभारी ,एएनएम और सर्जन के साथ आपसी समन्वय बनाए रखने को लेकर निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि किसी भी हाल में मरीजों को बाहर से दवा नहीं खरीदना पड़े इस संबंध में चर्चा की. उन्होंने कहा बहुत आवश्यक हो तभी किसी को रेफर किया जाये. वहीं बताया कि अगर गंभीर प्रकृति का रेफर वाला केस हो तो उसमें बिना विलंब किए रेफर करना है. किसी तरह की शिकायत नहीं मिले इसका सभी को ध्यान रखना है. वहीं सभी चिकित्सा पदाधिकारियों के अलावा अन्य कर्मचारियों को ड्यूटी में किसी तरह का लेट न हो इस बात का खास ध्यान रखने के लिए कहा है. मौके पर डॉ रवि रंजन, डॉ निवेदिता सहित अन्य कर्मचारी आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version