डीएसओ ने सभी एमओ और एजीएम के साथ की ऑनलाइन चर्चा, डीेएसडी की गति धीमी होने पर सभी एजीएम से शो-कॉज का निर्देश

डीएसओ ने राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा से जु़ड़े लाभुकों के अनाज के वितरण की समीक्षा की और 31 दिसंबर तक सभी लाभुकों का केवाइसी सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया.

By Prabhat Khabar News Desk | November 26, 2024 7:48 PM
an image

संवाददाता, देवघर . चुनाव समाप्त होते ही डीएसओ नरेश रजक पूरी तरह से रेस हो गये हैं. मंगलवार को जिले के सभी एमओ और एजीएम की बैठक बुई. सबसे पहले डीएसओ ने राज्य उसके बाद राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा से जुड़े लाभुकों के अनाज के वितरण की समीक्षा की. वितरण काफी धीमा होने के कारण नाराजगी जाहिर करते हुए सभी को कड़े शब्दों में निर्देश देते हुए कहा इस बार किसी तरह का वितरण में समय का विस्तार मिलने वाला नहीं है. इसलिए तीन दिन के अंदर शत प्रतिशत वितरण कराना सुनिश्चित करें. अनाज लैप्स होने की स्थिति में संबंधित दोषी पर कार्रवाई करने की बात कही. अंत में सभी एमओ को हर हाल में अपने-अपने क्षेत्र के डीलरों से समन्वय स्थापित कर कार्डधारियों के सभी सदस्यों का केवाईसी ई-पॉश मशीन के माध्यम से 31 दिसंबर तक पूरा कराने को कहा. वितरण में धीमी गति होने का मुख्य कारण समय पर डीएसडी नहीं होने की बात सामने आने पर सभी एजीएम को फटकार लगायी और समय पर डीएसडी नहीं करने वाले सभी एजीएम को शो-कॉज जारी करने का निर्देश दिया है. वहीं अनाज लैप्स होने पर कार्रवाई कर विभाग को रिपोर्ट भेजने की बात कही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version