14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

देवघर के DSRP कार्यालय में नहीं है कोई व्यवस्था, न रहने की व्यवस्था है और न ही पानी की

जबकि दूसरे कमरे में कंप्यूटर समेत कई दस्तावेज हैं. यहां लगी पानी की टंकी फट चुकी है. ढक्कन नहीं रहने से पानी रिसकर कार्यालय की तरफ बहने लगता है.

देवघर के बैद्यनाथधाम स्टेशन में 22 फरवरी को डीएसआरपी कार्यालय खोला गया. लेकिन तीन माह बीत जाने के बाद भी दो कमरों के इस कार्यालय में यहां कोई सुविधाएं नहीं है. स्थिति ये है कि डीएसआरपी समेत कुल छह पुलिस पदाधिकारी व कर्मचारियों के लिए भी यहां पर बैठने की कोई व्यवस्था नहीं है. और तो और उसी कमरे में रहने और खाने पीने के लिए किचन की भी व्यवस्था है.

जबकि दूसरे कमरे में कंप्यूटर समेत कई दस्तावेज हैं. यहां लगी पानी की टंकी फट चुकी है. ढक्कन नहीं रहने से पानी रिसकर कार्यालय की तरफ बहने लगता है. पानी की व्यवस्था नहीं होने के कारण पुलिसकर्मियों को जार का पानी खरीद कर पीना पड़ता है. शौचालय की भी स्थित काफी खराब है. कार्यालय के बाहर कोई शेड नहीं है, न ही परिसर में आने के लिए मुख्य दरवाजे पर गेट नहीं लगा है. जबकि यहां पर डीएसआरपी, एक एएसआई, चार कांस्टेबल और एक चालक तैनात हैं. लेकिन इनके लिए खाने पीने की कोई व्यवस्था नहीं की गयी है.

यहीं से संचालित होते हैं 11 रेल थाने और चार अंचल कार्यालय

कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार, बैद्यनाथधाम डीएसआरपी कार्यालय अंतर्गत 11 जीआरपी थाने और चार अंचल कार्यालय हैं. इसमें जसीडीह जीआरपी थाना, मधुपुर, चितरंजन, गिरिडीह, पाकुड, बड़हरवा, साहेबगंज, कोडरमा, चंद्रपुरा, गोमो तथा बैद्यनाथधाम जीआरपी थाना शामिल हैं. साथ ही जसीडीह अंचल कार्यालय, साहेबगंज, कोडरमा और गोमो भी यहीं से संचालित होते हैं. यहीं से सभी मामलों का निबटारा किया जाता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें