Deoghar news : सड़क सुरक्षा संबंधी स्लोगन के जरिये किया जागरूक, हेलमेट व सीट बेल्ट लगाने की दी नसीहत
आर मित्रा प्लस-टू विद्यालय परिसर से डीटीओ की अगुवाई में प्रभात फेरी निकाली गयी और लोगों को सड़क सुरक्षा को लेकर जागरूक किया गया. इस दौरान नुक्कड़ नाटक व लोगों को शपथ दिलायी गयी.
संवाददाता, देवघर. डीटीओ अमर जॉन आईंद की अगुवाई में आर मित्रा प्लस-टू विद्यालय परिसर से सड़क सुरक्षा जागरुकता हेतु प्रभात फेरी निकाली गयी. स्कूली छात्रों की सहायता से विद्यालय से नगर थाना मोड़, बिग बाजार मोड़, रॉय एंड कंपनी मोड़, टावर चौक होते हुए आर मित्रा विद्यालय परिसर में वापस प्रभात फेरी खत्म हुई. इस दौरान आम जनमानस को सड़क सुरक्षा संबंधी स्लोगन के माध्यम से जागरूक किया गया. इसमें लोगों को, सभी यातायात नियम अपनायें, झारखंड को सुरक्षित राज्य बनायें, कदम बढ़ायें, हाथ मिलायें, झारखंड को सुरक्षित राज्य बनायें. वहीं दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट का इस्तेमाल करने को लेकर लोगोंको जागरूक किया गया, साथ ही चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट का इस्तेमाल करने की सलाह दी गयी. सड़क पर दुर्घटना पीड़ित को नजदीकी अस्पताल पहुंचाकर नेक नागरिक होने का धर्म निभाने के बारे में बताया गया. वाहन सीमित गति सीमा के साथ चलाने को कहा गया. वाहन की क्षमता के अनुरूप ही वाहन का परिचालन करने, वाहन चलाते समय फोन का इस्तेमाल न करें, शराब पीकर वाहन नहीं चलाने आदि के बारे में भी बताया गया. इसके अलावा जिला परिवहन पदाधिकारी ने विद्यालय के बच्चों के बीच सड़क सुरक्षा से बचाव के संबंध में विस्तृत जानकारी दी, साथ ही सड़क दुर्घटना को कैसे रोका जाये अथवा कम किया जाये इस संबंध में विस्तार पूर्वक सभी को जागरूक किया. कार्यक्रम के अंत में डीटीओ ने सड़क सुरक्षा व यातायात के प्रति जिम्मेवार बनने से संबंधित शपथ सभी को दिलवायी. उन्होंने कहा कि चौक-चौराहे पर नुक्कड़ नाटक का आयोजन कर लोगों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया जा रहा है. कार्यक्रम में जिला सड़क सुरक्षा प्रबंधक शिव कुमार राय, स्कूल के प्रधानाचार्य, सड़क अभियांत्रिकी विश्लेषक, यातायात पुलिस आदि उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है